शाहिद और मीरा 'कॉफी विद करन' शो में
करन जौहर के शो 'कॉफी विद करन' में आपने कई सेलिब्रिटीज को अपने पर्सनल एक्सपिरियंस को शेयर करते हुए देखा होगा। लेकिन इस बार शाहिद कपूर और मीरा राजपूत ने अपनी लाइफ के कुछ ऐसे खुलासे किए हैं, जिन्हें शायद ही कोई जानता होगा।
अपने मस्ती भरे अंदाज के लिए फेमस शाहिद और मीरा ने इस शो में अपने-अपने एक्स के बारें में खुलकर बोलते हुए नजर आए हैं।
शाहिद ने बताया, 'मैंने अपनी कुछ एक्स गर्लफ्रेंड्स को शादी में बुलाया था, लेकिन कोई नहीं आईं।' मीरा के एक्स ब्वॉयफ्रेंड्स के बारे में शाहिद ने कहा कि मैं जब भी मीरा के दोस्तों से मिलता हूं तब मुझे इनके एक्स के बारे में कुछ ना कुछ पता चलता है।
शादी टूटने की वजह
The love-struck couple - @shahidkapoor & #MiraRajput set some serious #CoupleGoals on #KoffeeWithKaran! pic.twitter.com/BV4Fxl07Gj
— Star World (@StarWorldIndia) January 1, 2017
रैपिड फायर राउंड के दौरान करन ने मीरा से पूछा अगर आपकी शादी कभी टूटी तो उसकी क्या वजह हो सकती है? इस पर मीरा ने कहा, 'मेरे सुसराल वाले कभी हमारे बीच दखल नहीं देते, हम लोग बोर नहीं हैं, अगर शाहिद मुझे कभी धोखा देते हैं तो यही होगी शादी टूटने की वजह।
.@shahidkapoor setting a benchmark for all the husbands out there! #KoffeeWithShahidpic.twitter.com/LWDQV9hbUu
— Star World (@StarWorldIndia) January 1, 2017
प्रेग्नेंसी से आए करीब
मीरा ने बताया कि वो शाहिद से बहुत प्यार करती हैं और दोनों को इस बात का एहसास तब हुआ जब मीरा प्रेग्नेंट थीं। शाहिद ने कहा कि मैं खुश हूं कि मीरा जल्दी मां बनी। इसी वजह से हम दोनों ज्यादा करीब आए।