Advertisment

Vogue Wedding Book: दिल जीतने को काफी है शाहिद कपूर और मीरा की ये तस्वीर

शाहिद की फिल्म कबीर सिंह बॉक्स ऑफिस पर रिलीज हुई. फिल्म ने अब तक 274 करोड़ से ज्यादा की कमाई कर ली है.

author-image
Vivek Kumar
एडिट
New Update
Vogue Wedding Book: दिल जीतने को काफी है शाहिद कपूर और मीरा की ये तस्वीर
Advertisment

सोशल मीडिया पर अपनी केमिस्ट्री को लेकर चर्चा में बने रहने वाली बॉलीवुड जोड़ी शाहिद कपूर और मीरा राजपुत ने फैशन की दुनिया में भी ग्लैमर का तड़का लगाया है. वोग वेडिंग शो के सातवें संस्करण में शाहिद और मीरा को वोग वेडिंग बुक के कवर के लिए चयनित किया गया है.

शहर में 'केवल निमंत्रण' वाली वेडिंग प्रदर्शनी दो से चार अगस्त तक चलेगी.

मनीष मल्होत्रा, सब्यसाची मुखर्जी, तरुण ताहिलियानी, अनिता डोंगरे, शांतनु और निखिल, गौरव गुप्ता, राहुल मिश्रा, रितु कुमार और श्यामल और भूमिका जैसे सर्वश्रेष्ठ डिजाइनर प्रदर्शनी में भाग ले रहे हैं.

यह भी पढ़ें: Video: टाइगर श्रॉफ के भी छूट जाएंगे पसीने फरहान के इस 'तूफान' वर्कआाउट को देखकर

View this post on Instagram

En Vogue

A post shared by Mira Rajput Kapoor (@mira.kapoor) on

अगर वर्क्रफ्रंट के बारे में हाल ही शाहिद की फिल्म कबीर सिंह बॉक्स ऑफिस पर रिलीज हुई. फिल्म ने अब तक 274 करोड़ से ज्यादा की कमाई कर ली है. संदीप वांगा के डायरेक्शन में बनी फिल्म में कियारा आडवाणी भी शाहिद के साथ नजर आईं. क्रिटिक्स ने इसे सुपरहिट बताया है. फिलहाल इस फिल्म के बाद शाहिद ने अपनी फीस बढ़ा दी है.(इनपुट आईएएनएस से)

Source : News Nation Bureau

Shahid Kapoor Kabir Singh Cover Of Vogue Wedding Book Mira rajput Kiara advani
Advertisment
Advertisment
Advertisment