शाहिद कपूर और मीरा ने मनाया बेटी मीशा का दूसरा बर्थडे, देखें फोटो और वीडियो

26 अगस्त को मीशा कपूर दो साल की हो गई। मीशा का दूसरा बर्थडे शाहिद कपूर ने परिवार और खास दोस्तों के साथ मनाया।

26 अगस्त को मीशा कपूर दो साल की हो गई। मीशा का दूसरा बर्थडे शाहिद कपूर ने परिवार और खास दोस्तों के साथ मनाया।

author-image
Aditi Singh
एडिट
New Update
शाहिद कपूर और मीरा ने मनाया बेटी मीशा का दूसरा बर्थडे, देखें फोटो और वीडियो

शाहिद कपूर और मीरा राजपूत की बेटी मीशा भी सभी की फेवरेट हैं। वह जहां भी जाती हैं, कैमरे उनकी तरफ मुड़ जाते हैं। 26 अगस्त को मीशा कपूर दो साल की हो गई। मीशा का दूसरा बर्थडे शाहिद कपूर ने परिवार और खास दोस्तों के साथ मनाया। जिसकी तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे है।

Advertisment

इस पार्टी में शाहिद कपूर के भाई ईशान खट्टर, पापा मम्मी पंकज कपूर, नीलिमा अजीम, सुप्रिया पाठक आदि भी मौजूद रहे। इसके अलावा मीरा राजपूत के मम्मी पापा भी इस बर्थडे पार्टी में शामिल होने के लिए दिल्ली से मुंबई पहुंचे थे।

मीशा के दूसरे बर्थडे का डेकोरेशन थीम पर आधारित है। किड सेक्शन से लेकर टॉयज और बच्चों के लिए झूले आदि का भी अरेंजमेंट किया गया था।

वहीं बर्थडे का केक काटने में चाचू ईशान मीशा की मदद करते नजर आए। अपने बर्थडे पर मीशा ने चाचू ईशान खट्टर के साथ जमकर मस्ती भी की।

इस पार्टी में ईशान अपनी मम्मी नीलिमा अजीम के साथ पहुंचे थे। वहीं शाहिद के पापा पंकज कपूर अपनी पत्नी सुप्रिया पाठक और बेटी सनाह के साथ दिखें।

Shahid Kapoor mira rajpoot
Advertisment