/newsnation/media/post_attachments/images/2019/06/22/kabir-82.jpg)
फिल्म कबीर सिंह
संदीप वांगा के डायरेक्शन में बनी शाहिद कपूर (Shahid Kapoor) और कियारा आडवाणी की फिल्म 'कबीर सिंह' (Kabir Singh) ने अपनी कमाई के मामले में कई बड़ी फिल्मों को पीछे छोड़ दिया है. फिल्म ने चौथे वीक के पहले दिन 2.54 करोड़, दूसरे दिन 3.75 करोड़ और तीसरे दिन कमाई में इजाफा करते हुए 4.05 करोड़ कमाए.
चौधे दिन फिल्म ने 1.65 करोड़ और पांचवे दिन 1.60 करोड़ अपने खाते में जमा कर लिए हैं. फिल्म ने अब तक 263.19 करोड़ अपने खाते में जमा कर लिए हैं.
यह भी पढ़ें- 100 Pound कमाने के लिए खंभे से लटके अक्षय कुमार, ट्विंकल ने शेयर किया मजेदार Video
#KabirSingh
Fri 2.54 cr, Sat 3.75 cr, Sun 4.05 cr, Mon 1.65 cr, Tue 1.60 cr. Total: ₹ 263.19 cr. India biz. — taran adarsh (@taran_adarsh) July 17, 2019
2000 स्क्रीन्स पर रिलीज हुई फिल्म को देखने के लिए सिनेमाघरों में लोगों की भीड़ फिलहाल जारी है. कबीर सिंह की कहानी कबीर और प्रीति की है.
यह भी पढ़ें- अर्जुन कपूर का 'बुढ़ापा' देखकर परिणीति चोपड़ा ने किया ये कमेंट
फिल्म में दिखाया गया है कि किस तरह से वे चुनौतियों का सामना कर मुश्किलों को पार कर हमेशा के लिए अच्छी जिंदगी के हकदार बनते हैं.'कबीर सिंह' तेलुगू हिट फिल्म 'अर्जुन रेड्डी' का हिंदी रीमेक है.
Source : News Nation Bureau