/newsnation/media/post_attachments/images/2019/06/25/kabir-62.jpg)
शाहिद कपूर और कियारा आडवाणी स्टारर फिल्म कबीर सिंह को देखने के लिए सिनेमाघरों में लोगों की भीड़ बनी हुई है. संदीप वांगा के डायरेक्शन में बनी फिल्म कबीर सिंह ने सिर्फ चार दिनों में ही 88.37 करोड़ अपन खाते में जमा कर लिए हैं. ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श के अनुसार फिल्म साल 2019 की हाईएस्ट ग्रासिंग फिल्म बन गई है.
कबीर सिंह ने पहले दिन शानदार कमाई करते हुए 20.21 करोड़, दूसरे दिन 22.71 करोड़ ,तीसरे दिन 27.91 करोड़ की कमाई की. चौथे दिन फिल्म ने 17.54 करोड़ अपने खाते में कमाए. जो कि उम्मीद से बेहतर रही. फिलहाल मेकर्स को उम्मीद है कि पांचवे दिन कबीर सिंह 100 करोड़ी क्लब में शामिल हो जाएगी.
#KabirSingh is sensational... ₹ 17.5 cr+ on a working day
? Most biggies don't collect that on a Sun... Eyes ₹ 200 cr... May challenge #Uri #Hindi film of 2019>... Fri 20.21 cr, Sat 22.71 cr, Sun 27.91 cr, Mon 17.54 cr. Total: ₹ 88.37 cr. India biz. — taran adarsh (@taran_adarsh) June 25, 2019
खास बात ये है कि शाहिद और कियारा की फिल्म कबीर सिंह कई बड़ी रिलीज भारत, केसरी, टोटल धमाल और गली बॉय से बेहतर कमाई कर रही है.
#KabirSingh is rewriting the rules of the game... Does remarkable biz on Day 4
... Will hit ₹ 💯 cr today ... #KabirSingh is trending better than *all* biggies released this year: #Bharat, #Kesari, #TotalDhamaal and #GullyBoy... Amazing! — taran adarsh (@taran_adarsh) June 25, 2019
वहीं इस फिल्म को देखने के बाद शाहिद कपूर की पत्नी मीरा राजपूत ने इंस्टाग्राम पर शाहिद की जमकर तारीफ की. मीरा राजपूत ने सोशल मीडिया पर शाहिद कपूर की फिल्म कबीर सिंह का लुक शेयर करते हुए लिखा है कि- आ जमाने आजमाले रूठता नहीं, फासलों से हौसला ये टूटता नहीं...बेबी मुझे आपके ऊपर गर्व है. ये आपके शाइन करने का समय है.
Source : News Nation Bureau