संदीप वांगा के डायरेक्शन बनी फिल्म कबीर सिंह (Kabir Singh) बॉक्स ऑफिस पर रिलीज हो चुकी है. शाहिद कपूर और कियारा आडवाणी की फिल्म ने अपने पहले दिन शानदार ओपनिंग करते हुए 20.21 करोड़ रुपए कमाए. फिल्म ने अपने दूसरे दिन यानी शनिवार को अपनी कमाई में इजाफा करते हुए 22.71 करोड़ अपने खाते में जमा किए. अब तक कबीर सिंह ने कुल 42.91 करोड़ का कलेक्शन कर लिया है.
खास बात ये रही कि फिल्म पर भारत और अफगानिस्तान मैच का भी असर नहीं पड़ा. फिल्म ने दूसरे दिन भी दमदार कमाई की. फिलहाल मेकर्स को उम्मीद है कि कबीर सिंह वीकेंड तक 70 करोड़ की कमाई कर लेगी.
ये भी पढ़ें: यूपी-बिहार की बोली बोलती नजर आईं सनी लियोन, कहा- का बे काम कर..
अगर पहले दिन की कमाई के बारे में बात करे तो साल 2019 में सलमान खान की भारत ने 42.30 करोड़, कलंक 21.60 करोड़, केसरी 21.06 करोड़, कबीर सिंह 20.21 करोड़ और गली बॉय ने 19.40 करोड़ अपने खाते में जमा किए.
कबीर सिंह, तेलुगू फिल्म अर्जुन रेड्डी का हिंदी रीमेक है, जोकि एक आशिक की कहानी है. इस फिल्म में शाहिद और कियारा की दमदार एक्टिंग देखने को मिली है.
Source : News Nation Bureau