बॉलीवुड एक्टर शाहिद कपूर (Shahid Kapoor) और कियारा आडवाणी की फिल्म 'कबीर सिंह' (Kabir Singh) की तूफानी कमाई बॉक्स ऑफिस पर जारी है. दूसरे वीक के पहले दिन फिल्म ने 12.21 करोड़, दूसरे दिन 17.10 करोड़, तीसरे दिन रविवार 17.84 करोड़, चौथे दिन 9.07 करोड़, मंगलवार को 8.31 अपने खाते में जमा कर लिए हैं. फिल्म कबीर सिंह ने अब तक 198.95 करोड़ अपने खाते में जमा कर लिए हैं.
Advertisment
फिल्म की जबरदस्त कमाई को देखते हुए मेकर्स को उम्मीद है कि फिल्म जल्द ही 250 करोड़ी क्लब में शामिल हो जाएगी. फिल्म क्रिटिक तरण आदर्श का भी यही मानना है कि फिल्म इस हफ्ते 250 करोड़ का आंकड़ा पार सकती है.
#KabirSingh will cruise past ₹ 200 cr mark today ... Will challenge *lifetime biz* of #Uri and emerge the highest grossing #Hindi film of 2019... Fri 12.21 cr, Sat 17.10 cr, Sun 17.84 cr, Mon 9.07 cr, Tue 8.31 cr. Total: ₹ 198.95 cr. India biz.
Everyone’s guesstimating the *lifetime biz* of #KabirSingh... ₹ 250 cr? ₹ 275 cr? ₹ 300 cr? Maybe more?... #KabirSingh continues to surprise every single day, so it’s pointless arriving at a number right now... The sky is the limit, that’s all I can say at the moment.
कबीर सिंह की कहानी कबीर और प्रीति की है. फिल्म में दिखाया गया है कि किस तरह से वे चुनौतियों का सामना कर मुश्किलों को पार कर हमेशा के लिए अच्छी जिंदगी के हकदार बनते हैं.'कबीर सिंह' तेलुगू हिट फिल्म 'अर्जुन रेड्डी' का हिंदी रीमेक है.
खबर है कि शाहिद कपूर एक और साउथ रीमेक में काम करेंगे. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, करण जौहर ने तेलुगू एक्टर नानी की फिल्म 'जर्सी' (Jersey) के हिंदी रीमेक राइट्स खरीद लिए हैं. इस रीमेक के लिए करण जौहर शाहिद कपूर को लेने की प्लानिंग कर रहे हैं. हालांकि अभी फिल्म की कास्टिंग को लेकर कोई ऑफिशियल जानकारी सामने नहीं आई है. यह फिल्म एक स्पोर्ट्स ड्रामा है, जिसमें नानी एक क्रिकेटर की भूमिका निभाते है, जो कि एक अनहोनी घटना के बाद खेल छोड़ देता है.