'कबीर सिंह' का जलवा जारी, बॉक्स ऑफिस पर कमाए इतने करोड़

'कबीर सिंह' तेलुगू हिट फिल्म 'अर्जुन रेड्डी' का हिंदी रीमेक है.कबीर सिंह की कहानी कबीर और प्रीति की है.

author-image
Vivek Kumar
एडिट
New Update
'कबीर सिंह' का जलवा जारी, बॉक्स ऑफिस पर कमाए इतने करोड़

शाहिद कपूर और कियारा आडवाणी की फिल्म कबीर सिंह का जादू लोगों के सिर पर चढ़ कर बोल रहा है. फिल्म ने अपने पहले वीक में कुल 134.42 करोड़ कमा लिए हैं. अब मेकर्स की निगाहें 200 करोड़ी क्लव में शामिल होने पर है.

Advertisment

संदीप वांगा के डायरेक्शन में बनी कबीर सिंह ने सिर्फ 7 दिनों में 134.42 करोड़ कमा लिए हैं. साल 2019 की ये दूसरी ऐसी फिल्म है जिसने ये कारनामा किया है. पहले नंबर पर सलमान खान की भारत है जिसने 9 दिनों में 180.05 करोड़ अपने खाते में जमा किए. तीसरे पर अक्षय कुमार की केसरी रही जिसने 8 दिनों में 105.86 करोड़ कमाए. पांचवें स्थान पर टोटल धमाल रही जिसने 7 दिनों में 94.55 करोड़ कलेक्शन किया.

कबीर सिंह की कहानी कबीर और प्रीति की है. फिल्म में दिखाया गया है कि किस तरह से वे चुनौतियों का सामना कर मुश्किलों को पार कर हमेशा के लिए अच्छी जिंदगी के हकदार बनते हैं.'कबीर सिंह' तेलुगू हिट फिल्म 'अर्जुन रेड्डी' का हिंदी रीमेक है.

Shahid Kapoor film kabir singh Kiara advani kabir singh box collection
      
Advertisment