/newsnation/media/post_attachments/images/2019/07/13/kabir-new-69.jpg)
Kabir Singh (शाहिद कपूर)
संदीप वांगा के डायरेक्शन में बनी फिल्म कबीर सिंह की कमाई का तूफान बॉक्स ऑफिस पर जारी है. शाहिद कपूर और कियारा आडवाणी की जोड़ी से सजी फिल्म ने चौथे वीक की शुरुआत में 2.54 करोड़ कमाए. अब तक फिल्म की कुल कमाई 252.14 करोड़ अपने खाते में जमा कर लिए हैं.
ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श के अनुसार ऋतिक रोशन की सुपर 30 की वजह से कबीर सिंह की कमाई पर असर पड़ा है. लेकिन इसके बावजूद भी फिल्म की कमाई करोड़ों में हो रही है.
यह भी पढ़ें:'सुपर 30' की शानदार शुरुआत, पहले दिन कमाए इतने करोड़
#KabirSingh stays strong, despite #Super30 making a dent in biz
... Fri 2.54 cr. Total: ₹ 252.14 cr. India biz. — taran adarsh (@taran_adarsh) July 13, 2019
2000 स्क्रीन्स पर रिलीज हुई फिल्म को देखने के लिए सिनेमाघरों में लोगों की भीड़ फिलहाल जारी है. कबीर सिंह की कहानी कबीर और प्रीति की है. फिल्म में दिखाया गया है कि किस तरह से वे चुनौतियों का सामना कर मुश्किलों को पार कर हमेशा के लिए अच्छी जिंदगी के हकदार बनते हैं.
यह भी पढ़ें: बॉक्स ऑफिस जारी है 'आर्टिकल 15' की कमाई, जानिए कलेक्शन
'कबीर सिंह' तेलुगू हिट फिल्म 'अर्जुन रेड्डी' का हिंदी रीमेक है. खबर है कि शाहिद कपूर एक और साउथ रीमेक में काम करेंगे. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, करण जौहर ने तेलुगू एक्टर नानी की फिल्म 'जर्सी' (Jersey) के हिंदी रीमेक राइट्स खरीद लिए हैं. फिलहाल शाहिद की तरफ से अभी तक इस खबर की पुष्टि नहीं हुई है.
Source : News Nation Bureau