/newsnation/media/post_attachments/images/2023/11/21/dunki-song-61.jpg)
dunki song( Photo Credit : Social Media)
बॉलीवुड के किंग खान शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) की अपकमिंग फिल्म 'डंकी' (Dunki) काफी चर्चा में है. फिल्म के प्रमोशन के लिए शाहरुख खान ने भी कमर कस ली है. एक्टर ने अपने जन्मदिन पर भी फैंस के साथ डंकी की खूब चर्चा की थी. वो डायरेक्टर राजकुमार हिरानी के साथ ही नजर आए थे. अब मेकर्स ने डंकी का पहला गाना रिलीज होने की जानकारी दी है. इस गाने में शाहरुख खान फिल्म में उनकी लेडी-लव तापसी (Tapsee Pannu) पन्नू के साथ रोमांस करते हुए नजर आएंगे. इसके साथ ही किंग खान की मैनेजर ने एक्टर का नया लुक भी दिखाया है. शाहरुख खान के नये डैशिंग अवतार को देख फैंस हैरान रह गए हैं.
शाहरुख खान इस समय बॉक्स ऑफिस के बादशाह बने हुए हैं. इस साल उनकी दो फिल्मों - 'पठान' और 'जवान' ने ग्लोबल लेवल पर 1000 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार किया है. फैंस अब 22 दिसंबर को स्क्रीन पर रिलीज होने वाली 'डंकी' का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं.
शाहरुख डंकी के दूसरे ड्रॉप के साथ फि्लम के पहले गाने की अनाउंसमेंट की है. उन्होंने बताया कि डंकी का पहला गाना मैं तो लुट-पुट गया कल यानी 22 नवंबर को रिलीज होगा. यह शाहरुख खान और तापसी पर फिल्माया गया है. उन्होंने पोस्टर शेयर करते हुए लिखा, ''तेरे दिल में टेंट लगाऊंगा. तेरे इश्क में गोते खाऊंगा. मैं तो गया…लुट्ट पुट गया..#डंकी.”
इसके अलावा शाहरुख की मैनेजर पूजा ददलानी ने एक्टर की कुछ लेटेस्ट फोटोज साझा की हैं. इनमें शाहरुख काफी डैशिंग और चार्मिंग नजर आ रहे हैं. उन्हें नेवी ब्लू ब्लेज़र पहने देखा जा सकता है. पूजा ने अलग-अलग शेड्स में तीन तस्वीरें पोस्ट कीं उन्होंने लिखा, "जिंदगी के हर रंग का अनुभव लें... डंकी की इस यात्रा पर 30 दिनों में हमारे साथ आने के लिए तैयार हो जाएं.. #DUNKI"
इस पोस्ट पर फैंस किंग खान के नये लुक की जमकर तारीफ कर रहे हैं. यूजर्स का कहना है जवान कभी बूढ़ा नहीं हो सकता. कुछ फैंस ने शाहरुख को बेताज बादशाह कहा और फीमेल फैंस ने हार्ट इमोजी छोड़े हैं. राजकुमार हिरानी द्वारा निर्देशित 'डंकी' में तापसी पन्नू, विक्की कौशल और बोमन ईरानी भी हैं. फिल्म इसी साल 22 दिसंबर को रिलीज होगी.
Source : News Nation Bureau