/newsnation/media/post_attachments/images/2023/07/11/srk-jawan-memes-viral-29.jpg)
SRK Jawan Memes Viral( Photo Credit : Social Media)
SRK Jawan Memes Viral: बॉलीवुड एक्टर शाहरुख खान की फिल्म 'जवान' (Jawan) का ट्रेलर रिलीज हो गया है. सोशल मीडिया पर इस ट्रेलर को दर्शकों ने खूब प्यार दिया है. अभी तकर ट्विटर पर किंग खान ट्रेंड कर रहे हैं. ट्रेलर से शाहरुख के डैशिंग लुक्स भी काफी चर्चा में हैं. खासतौर पर SRK का ब्लड लुक जिसमें उन्हें किसी विलेन जैसे गंजा दिखाया गया है. इस लुक में शाहरुख ने सबको इम्प्रेस कर लिया था, लेकिन सोशल मीडिया पर यूजर्स ने मीम्म की बरसात कर दी. अब ट्विटर पर SRK के बाल्ड लुक पर जमकर फनी मीम्म वायरल हो रहे हैं. इन्हें देखकर आप भी पेट पकड़कर हंसने लगेंगे.
Aao guys ek game ho Jaye 😭 | #JawanPrevuepic.twitter.com/JulDVFZmAQ
— Adarsh Radhe ॐ🚩 (@Adi_Radhe) July 10, 2023
जवान का ट्रेलर जबरदस्त एक्शन-स्टंट और रोमांच से भरा है. इसमें किंग खान अलग-अलग तरह के लुक्स में नजर आए थे. फैंस को किंग खान का बाल्ड लुक पसंद आया. अब इस पर मीम्म बन रहे हैं.
CTC Vs in hand salary #JawanPrevuepic.twitter.com/Ild2eQ8Kmb
— ᵀʰᵒ̃ʳ (@iTweetStorm_) July 10, 2023
इतना ही नहीं कुछ यूजर्स ने शाहरुख के इस लुक की तुलना हॉलीवुड फिल्म्स से भी कर डाली है. जवान के सीन को देख यूजर्स को दिल्ली मेट्रो, मुंबई लोकल से लेकर पठान के हेयर ड्रेसर डायलॉग की भी याद आ गई.
Naam to suna he hoga...#ShahRukhKhan#JawanPrevuepic.twitter.com/Tcj9SCkjWm
— 🄹🄰🅅🄴🄳 🅂🄰🄸🄵🄸 (@iamsaahir_13) July 11, 2023
ट्रेलर के आखिरी सीन में शाहरुख खान को बाल्ड लुक में दिखाया गया है. मेट्रो में जाते समय शाहरुख अपने चेहरे से पट्टियां हटाते हैं और उनके सिर पर बाल नहीं होते. इसके बाद एक्टर बेकरार करके हमें यूं न जाइए गाने पर डांस करते नजर आते हैं. कुछ फैंस ने शाहरुख के इस डांस को भी मीम्म से जोड़ दिया है.
Barber : Bhaiya thoda sa he katunga
Also he : pic.twitter.com/1fyDwAYl5l
— Shibhhuu (@shibhhuu) July 10, 2023
ट्विटर पर फनी मीम्म वायरल हो रहे हैं. इनमें कुछ यूजर्स SRK के जवान लुक्स को रियल लाइफ से कनेक्ट करते नजर आ रहे हैं. एक फैन को साउथ एक्टर यश की फिल्म केजीएफ की भी याद आ गई.
Adidas Abibas pic.twitter.com/EpoHJASz8s
— Yash Mania™ (@Yash19When) July 10, 2023
वहीं कुछ फैंस ने पठान के डायलॉग को याद किया जिसमें वो अपनी हेयर ड्रेसर के साथ अपॉइंटमेंट के बारे में बात करते नजर आते हैं.
In the last scene of Pathaan @iamsrk says 'Meri Hairdresser ke sath appointment hai' and now in Jawaan : pic.twitter.com/M5GV57Whqv
— Shibhhuu (@shibhhuu) July 10, 2023
Source : News Nation Bureau