शाहरुख की पत्नी गौरी खान सुहाना, अबराम के साथ ले रहीं सनबाथ
शाहरुख खान इन दिनों इम्तियाज अली के निर्देशन में बनने वाली 'जब हैरी मेट सेजल' के प्रमोशन को लेकर खासा बिजी हैं, लेकिन इसके बावजूद वह अपनी फैमिली को पूरा टाईम देते हैं।
हाल ही में बच्चों और पत्नी गौरी खान के साथ छुट्टियां बिताकर वापस देश लौट किंग खान की बेटी सुहाना और बेटे अबराम के साथ तस्वीरें सोशल मीडिया पर छा रही हैं। इसमें वह बच्चों के साथ सनबाथ लेते हुए नजर आ रहे हैं।
हालांकि सुहाना, अबराम और गौरी खान अभी भी लॉस एंजिलिस में ही हैं। लेकिन बादशाह ने देश वापस आने की खबर दी थी। गौरी खान ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक तस्वीर शेयर की है, जिसमें अबराम और सुहाना नजर आ रहे हैं। वहीं इस तस्वीर से उनका बड़ा बेटा आर्यन मिसिंग है।
और पढ़ें: अजान पर ट्रोल होने के बाद सुचित्रा कृष्णमूर्ति पहुंची पुलिस स्टेशन, ट्विटर पर तस्वीर की शेयर
The classic stretch of sand #malibubeach 🐳
A post shared by Gauri Khan (@gaurikhan) on Jul 26, 2017 at 1:58pm PDT
A post shared by Gauri Khan (@gaurikhan) on Jul 23, 2017 at 3:28pm PDT
इस तस्वीर को शेयर करते हुए गौरी ने कैप्शन दिया- रेत के क्लासिक खंड। गौरी अकसर सोशल मीडिया पर छुट्टियों की तस्वीरें शेयर करती रहती हैं। शाहरुख की फिल्म का गाना हवाएं भी गाना रिलीज हो गया है।
Source : News Nation Bureau