Shah Rukh Khan: साल में तीसरी बार वैष्णो देवी पहुंचे शाहरुख खान, Dunki के लिए मांगी दुआएं

Shah Rukh Khan: इससे पहले, शाहरुख ने ठीक एक साल पहले 12 दिसंबर को 'पठान' की रिलीज से पहले वैष्णो देवी का दौरा किया था.

author-image
Kalpana Sheetal
एडिट
New Update
Shah Rukh Khan At Vaishano Devi

Shah Rukh Khan At Vaishano Devi( Photo Credit : Social Media)

Shah Rukh Khan At Vaishano Devi: बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख खान अपकमिंग फिल्म डंकी का जमकर प्रमोशन कर रहे हैं. सोशल मीडिया पर शाहरुख खान फैंस से #ASKSRK सेशन के जरिए फिल्म को लेकर बात करते रहते हैं. इधर फिल्म की रिलीज से पहले किंग खान ने वैष्णों माता के आगे माथा टेका है. जी हां हरुख खान ताजा दर्शन के लिए वैष्णो देवी वापस गए हैं. इस साल अभिनेता की यह तीसरी यात्रा है और ऐसा लगता है कि उन्होंने हर फिल्म रिलीज से पहले वैष्णो देवी जाने की परंपरा बना ली है. माता देवी के दर्शन करना कहीं न कहीं शाहरुख खान के लिए फायदेमंद साबित हो रहा है. ऐसे में डंकी की रिलीज से पहले शाहरुख खान ने देवी से सफलता की दुआएं मांगी हैं. 

Advertisment

न्यूज एजेंसी PTI ने शाहरुख खान का एक वीडियो शेयर किया है. इसमें सुपरस्टार अपने बॉडीगार्ड्स के साथ जम्मू में पवित्र मंदिर के पथरीले रास्ते पर चलते हुए नजर आ रहे हैं. शाहरुख पैदल यात्रा कर रहे हैं. पहचान छिपाने के लिए उन्होंने हुडी के साथ अपनी ब्लैक पफ़र जैकेट पहनी हुई है. वह पूरी गुप्त रहना चाहते थे. लोगों ने भी किंग खान को नहीं पहचाना. वीडियो में शाहरुख खान के साथ उनकी मैनेजर पूजा ददलानी भी नजर आईं.

इससे पहले, शाहरुख ने ठीक एक साल पहले 12 दिसंबर को 'पठान' की रिलीज से पहले वैष्णो देवी का दौरा किया था. इस फिल्म के साथ बादशाह ने चार साल बाद बड़े पर्दे पर उनकी वापसी की थी. इसने दुनिया भर में 1000 करोड़ से अधिक का कलेक्शन किया. बाद में अगस्त में, उन्होंने जवान कि रिलीज से पहले फिर से वैष्णो देवी की तीर्थयात्रा की थी. फिल्म ने दुनिया भर में 1100 करोड़ का कलेक्शन किया और यह साल की सबसे बड़ी हिट और अब तक की सबसे सफल हिंदी फिल्मों में से एक बनी थी.

शाहरुख की अगली रिलीज राजकुमार हिरानी द्वारा निर्देशित डंकी होने वाली है. डंकी 21 दिसंबर को रिलीज़ होगी और प्रभास की सालार से टकराएगी.

Source : News Nation Bureau

Shah Rukh Khan vaishno devi Dunki release date वैष्णो देवी शाहरुख खान डंकी डंकी रिलीज Dunki Release शाहरुख खान Shah Rukh Khan vaishno devi Dunki डंकी srk at vaishno devi
      
Advertisment