/newsnation/media/post_attachments/images/2016/12/07/82-shahrukh.jpg)
शाहरुख खान (फाइल फोटो)
शाहरुख खान की फिल्म 'रईस' का ट्रेलर 7 दिसंबर को रिलीज़ होगा। लेकिन इसके पहले ही किंग खान ने मूवी का पोस्टर रिलीज़ कर दिया है।
शाहरुख खान ने ट्विटर पर पोस्टर शेयर किया और कैप्शन लिखा, 'आज रईस का नया पोस्टर देखो, कल ट्रेलर देखने को मिलेगा। अब अपना टाइम शुरू..।'
Aaj Raees ka naya poster dekho… kal trailer dekhne ko milega! Ab #ApnaTimeShurupic.twitter.com/D0p8ivqtHE
— Shah Rukh Khan (@iamsrk) December 6, 2016
'रईस' का ट्रेलर 7 दिसंबर को रिलीज होने जा रहा है। इस ट्रेलर को देशभर के 3500 स्क्रीन्स में दिखाया जाएगा। यह पहला मौका होगा जब किसी भी फिल्म के ट्रेलर को इतनी सारी स्क्रीन्स पर एक साथ दिखाया जाएगा। वहीं शाहरुख भी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए दिल्ली, मुंबई, बंगलुरू, हैदराबाद, कोलकाता, जयपुर, मोगा पंजाब, इंदौर और अहमदाबाद जैसे 9 शहरों दर्शकों के साथ मुलाकात करेंगे।
साल 2017 को रिलीज होने वाली 'रईस' में शाहरुख के अलावा माहिरा खान और नवाजुद्दीन सिद्दिकी लीड रोल में हैं। जिसका निर्देशन राहुल ढोलकिया ने किया है। जिसका डायलॉग, ‘बनिए का दिमाग और मिया भाई की डेरिंग’ साल भर पहले से ही लोगों के दिमाग में बसा हुआ है।
ये भी पढ़ें: शाहरुख खान ने जीता 'किड्स आइकन ऑफ द ईयर' अवॉर्ड
ये भी पढ़ें: शाहरुख खान और सलमान खान एक साथ करेंगे काम, लेकिन इस बात का है इंतजार
Source : News Nation Bureau