बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) ने इस महामारी के दौरान लोगों की मदद कर के ये बात साबित कर दी है कि वो सिर्फ फिल्म जगत के नहीं बल्कि असल जिंदगी में भी बादशाह हैं. महामारी से जंग में बीते दिनों शाहरुख खान ने डोनेशन देने के लिए कई ऐलान किए थे. लेकिन अब शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) ने बेजुबान जानवरों के पेट भरने के लिए आवाज उठाई है. शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) ने ट्वीट में एक लिंक शेयर की और सभी से डोनेट करने की अपील की है.
वैश्विक महामारी की वजह से हुए लॉकडाउन की वजह से लोग तो अपने-अपने घरों में कैद हो गए, लेकिन मुसीबत के समय में सबसे बड़ी मार तो उनको पड़ रही है जो बेजुबान हैं. ऐसे में कोरोना वायरस (Corona Virus) के चलते हुए लॉकडाउन के दौरान शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) को सड़कों पर घूमने वाले आवारा पशुओं की हालत पर तरस आया है.
यह भी पढ़ें: सलमान और शबाना के बाद अब जावेद अख्तर ने पत्थरबाजों पर साधा निशाना, कही ये बात
शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) ने अपने ट्वीट में लिखा, 'जैसा कि पूरी दुनिया Covid-19 से मुकाबला कर रही है, इस बीच हमें इन बेजुबानों को नहीं भूलना चाहिए. सभी मिलकरये वादा करें कि सड़कों पर रहने वाले और छोड़े गए जानवरों की देखभाल करें और उनसे सहानुभूति दिखाएं.'
As the world is coping with the outbreak of COVID-19, We must not forget those without a voice. Let's make sure stray & abandoned animals are treated with care and compassion.
Help @amtmindia via
https://t.co/IoZC3Y1mcI— Shah Rukh Khan (@iamsrk) April 17, 2020
इससे पहले शाहरुख खान ने 25 हजार पीपीई किट डोनेट की थी. जिसको लेकर महाराष्ट्र के स्वास्थ्य मंत्री राजेश टोपे ने शाहरुख का शुक्रिया भी अदा किया था. महाराष्ट्र के स्वास्थ्य मंत्री राजेश टोपे ने अपने ट्वीट में लिखा, '25000 पीपीई किट का योगदान करने के लिए शाहरुख खान का धन्यवाद.' यह किट कोविड-19 के खिलाफ हमारी लड़ाई में सहयोग करेगी और हमारी मेडिकल केयर टीम को सुरक्षा प्रदान करेगी.'
यह भी पढ़ें: अमिताभ बच्चन ने 'शोले' के प्रीमियर की तस्वीर से साथ सुनाया किस्सा, लिखा- कस्टम में अटक गया था फिल्म का प्रिंट
Many thanks Mr. Shah Rukh Khan for your kind contribution of 25,000 PPE kits. This will go a long way in supporting our fight against COVID19 & protecting our frontline medical care team @iamsrk @MeerFoundation @CMOMaharashtra
— Rajesh Tope (@rajeshtope11) April 13, 2020
इसके जवाब में शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) ने ट्वीट करते हुए लिखा, 'किट लाने में मदद करने के लिए आपका शुक्रिया. हम सभी लोग इस प्रयास में हैं कि हम अपनी और मानवता की रक्षा कर सकें. सेवा देने की काफी खुशी है. आपका परिवार और आपकी टीम सुरक्षित और स्वस्थ रहें.'
Thank you sir for all your help to source the kits. We are all together in this endeavour to protect ourselves and humanity. Glad to be of service. May your family & team be safe and healthy. https://t.co/DPAc7ROh7i
— Shah Rukh Khan (@iamsrk) April 13, 2020
वहीं शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) की पत्नी गौरी भी इस महामारी में लोगों की मदद कर रही हैं. गौरी खान ने अपने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर किया जिसमें एक मैप नजर आ रहा है. इस तस्वीर के साथ गौरी ने कैप्शन में लिखा, 'मीर फाउंडेशन के सहयोग से मुंबई के 95 हजार गरीबों के खाना बांटा गया. ये तो सिर्फ शुरुआत है.'
बता दें कि कोरोना वायरस (Corona Virus) भारत में भी बहुत तेजी से पैर पसार रहा है. भारत में कोरोना वायरस (Covid 19) से अब तक कई जानें जा चुकी हैं और इस वायरस से संक्रमितों की संख्या 10000 के पार पहुंच चुकी है.
Source : News Nation Bureau