/newsnation/media/post_attachments/images/2023/04/24/aryan-khan-dyavol-brand-61.jpg)
Aryan Khan D'Yavol Brand( Photo Credit : social media)
Aryan Khan D'Yavol Brand: शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान ने अपना एक क्लोदिंग ब्रांड (कपड़ों का ब्रांड) शुरू किया है. आर्यन ने D'Yavol नाम से एक 'लग्जरी स्ट्रीट वियर' ब्रांड है शुरू किया है जिसका टीजर रिलीज हो चुका है. ब्रांड के लिए आर्यन ने अपने सुपरस्टार पापा शाहरुख खान को मॉडल बनाया है. इतना ही नहीं शाहरुख बेटे आर्यन के डायरेक्शन में एक्टिंग करते नजर आ रहे हैं. टीजर देख आप भी हैरान रह जाएंगे.
SRK ने की बेटे के लिए मॉडलिंग
ब्रांड की अनाउंसमेंट करते हुए आर्यन ने एक टीज़र जारी किया, जिसमें शाहरुख़ नज़र आ रहे हैं. इस एड फिल्म को खुद आर्यन खान ने शूट किया है जिसके साथ उन्होंने अपने निर्देशन की शुरुआत की है. आर्यन के क्लोदिंग ब्रांड में किंग खान काफी डैशिंग लुक में नजर आ रहे हैं. हालांकि, एक्टर का चेहरा पूरा नजर नहीं आता फिर वो अपने लुक से फैंस को इम्प्रेस कर देते हैं.
ऐसा है शाहरुख खान का लुक
छोटे से टीजर क्लिप में शाहरुख खान ब्लैकबोर्ड पर 'टाइमलेस' शब्द लिखते नजर आ रहे हैं. फिर वो एक पेंटब्रश उठाते हैं. फिर वीडियो के आखिर में किंग खान के चेहरे की झलक देखने को मिलती है. ब्रांड का टीजर शेयर करते हुए आर्यन ने एक्साइटमेंट जाहिर की. आर्यन ने इस ब्रांड के लिए लेटी ब्लागोएवा (Leti Blagoeva) और बंटी सिंह के साथ साझेदारी की है. साथ ही 'छोटे किंग खान' इसके सह-मालिक भी हैं.
बिजनेस में उतरे आर्यन खान
आर्यन ने पिछले साल अपने बिजनेस की शुरुआत की थी. इससे पहले उन्होंने भारत में अपना स्पिरिट ब्रांड लॉन्च किया और उन्हीं साझेदारों के साथ दुनिया की सबसे बड़ी शराब बनाने वाली कंपनी के साथ सहयोग किया था.
एक्टर नहीं डायरेक्टर बनेंगे आर्यन
25 साल के आर्यन खान अपने पिता शाहरुख खान की तरह बॉलीवुड में कदम नहीं रख रहे हैं. वो बिजनेस और डायरेक्शन में पैर जमाएंगे. आर्यन अपनी फिल्म की शुरुआत भी करेंगे. वो फिलहाल इस फिल्म के लिए एक लेखक और निर्देशक के रूप में काम कर रहे हैं. फिल्म शाहरुख खान के प्रोडक्शन हाउस रेड चिलीज एंटरटेनमेंट के बैनर तले बनेगी.