बॉलीवुड के बादशाह ख़ान अपनी आगामी फिल्म 'जब हैरी मेट सेजल' को लेकर काफी उत्साहित हैं। इस फिल्म के प्रमोशन के लिए शाहरुख़ नए-नए तरीके अपना रहे हैं।
फिल्म निर्देशक इम्तियाज़ अली ख़ान ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शाहरुख़ की एक वीडियो शेयर की है। इस वीडियो में शाहरुख़ स्पाइडर मैन बने दिख रहे हैं।
आपको याद होगा अभी हाल ही में फिल्म प्रमोशन के लिए शाहरुख़ ने सेजल नाम की सभी लड़कियों से मिलने के लिए आमंत्रित किया था। इस कड़ी में शाहरुख़ अब तक 400 सेजल से मिल चुके हैं। साथ ही मुंबई के ज़्यादातर बार तक की सैर कर चुके हैं। फिल्म को लेकर सभी को काफी उम्मीदे हैं ऐसे में प्रमोशन के लिए लिए सभी तरह के पैतरे अपनाए जा रहे हैं।
'जब हैरी मेट सेजल' की शूटिंग बुडापेस्ट, प्राग और भारत में हुई है। इस फिल्म में अभिनेत्री अनुष्का एक बार फिर उनके साथ दिखाई देंगी। फिल्म रब ने बना दी जोड़ी (2008) और जब तक है जान (2012) के बाद 'जब हैरी मेट सेजल' में शाहरुख के साथ एक बार फिर अनुष्का शर्मा की जोड़ी नजर आने वाली है। यह फिल्म 4 अगस्त 2017 को रिलीज होगी।
ए.आर. रहमान फिल्म 'वॉयसरायज हाउस' के वर्ल्ड साउंडट्रैक अवार्ड के लिए नॉमिनेटेड
Source : News Nation Bureau