Advertisment

Shahrukh Khan Injuries: जब दर्द छुपाने के लिए किंग खान ने घुटने पर बांधा टुपट्टा, जानें कई बार घायल हुए एक्टर

बॉलीवुड के किंग खान शाहरुख खान (shahrukh khan nose surgery) हाल ही में नाक पर गहरी चोट आई है. खबरों की मानें तो एक्टर की नाक पर गहरी चोट आई है, जिसके चलते उनकी छोटी सी सर्जरी हुई है. शाहरुख के एक्सीडेंट की बात करें तो एक्टर कई बार ऐसे घायल हो चुके हैं.

author-image
Garima Sharma
एडिट
New Update
shahrukh

shahrukh khan ( Photo Credit : File Photo)

Advertisment

बॉलीवुड के किंग खान शाहरुख खान हाल ही में नाक पर गहरी चोट आई है. खबरों की मानें तो एक्टर की नाक पर गहरी चोट आई है, जिसके चलते उनकी छोटी सी सर्जरी हुई है. एक्टर अपनी अपकमिंग फिल्म की शूटिंग अमेरिका के लॉस एंजिल्स में कर रहे थे. इसी दौरान वह हादसे का शिकार हो गए. लेकिन ऐसा लगता है कि एक्टर को अस्पताल जाने की आदत सी हो गई होगी, क्योंकि किंग खान इन सभी चोटों को मुस्कुराते हुए झेलते हैं. शाहरुख के एक्सीडेंट की बात करें तो एक्टर कई बार ऐसे घायल हो चुके हैं. 

publive-image

दरअसल, शाहरुख को बाएं कंधे समेत कई अंगों की चोटों से लंबे समय तक जूझना पड़ा है. शाहरुख की तमाम दर्दों से लड़ाई का अंदाजा कोई नहीं लगा सकता, क्योंकि जब अभिनेता डांस करते हैं, रोमांस करते हैं और यहां तक कि एक्शन करते हैं तो हमें अपनी शारीरिक पीड़ा का आभास नहीं कराते. शाहरुख को अपने फिल्मी करियर में कई चोटें लगी हैं.

publive-image

डर के सेट पर टूटा था शाहरुख की पसलियां और बायां टखना 

शाहरुख खान को पहली बड़ी चोट मुंबई की फिल्म सिटी में यश चोपड़ा की फिल्म डर के सेट पर लगी थी. अभिनेता को अनुपम खेर पर कूदना था जो सोफे पर बैठे थे. हालांकि, जब शाहरुख कूदे तो अनुपम ने गलती से अपना बायां पैर उठा लिया. इसमें शाहरुख बुरी तरह घायल हो गए, जिससे उनकी तीन पसलियां और बायां टखना टूट गया.

publive-image

शाहरुख खान के दाहिने पैर के अंगूठे में चोट

साल 1993 में, एक एक्शन सीक्वेंस के दौरान अभिनेता के दाहिने पैर के अंगूठे में चोट लग थी. हालांकि, जब उन्होंने अपनी फिल्म 'माई नेम इज खान' की शूटिंग शुरू की थी तो चोट उन्हें और भी गंभीर चोट आई थी. कथित तौर पर करण जौहर की फिल्म के सेट पर अभिनेता के दाहिने पैर के अंगूठे में फिर से चोट लगी थी.

publive-image

फिल्म कोयला के सेट पर दर्द के बावजूद भी किया था डांस

कम ही लोग जानते हैं कि राकेश रोशन की फिल्म कोयला के सेट पर शाहरुख खान को चोट भी लग गई थी. दर्शकों को उनका घुटने पर दुपट्टा बांधकर डांस करना अच्छी तरह से याद होगा. हालाँकि, यह किसी स्टाइल उद्देश्य के लिए नहीं था. शाहरुख घुटने की चोट के कारण अपने दर्द को कम करने की कोशिश कर रहे थे. चूंकि उस वक्त फिल्म की शूटिंग अरुणाचल प्रदेश में हो रही थी, इसलिए दर्द के बावजूद शाहरुख ने शूटिंग जारी रखी. नहीं तो मेकर्स को भारी नुकसान उठाना पड़ सकता था. कोयला के दौरान शाहरुख के बाएं घुटने की चोट तब और बिगड़ गई जब अभिनेता अपनी होम प्रोडक्शन रा-वन की शूटिंग कर रहे थे. अभिनेता ने अपने दर्द को कम करने के लिए मिनिमल इनवेसिव सर्जरी करवाई.

publive-image

फिल्म शक्ति की शूटिंग में शाहरुख की पीठ में लगी थी चोट  

हममें से ज्यादातर लोगों को बोनी कपूर की फिल्म शक्ति से शाहरुख का मशहूर आइटम नंबर "इश्क कामिना" याद है. हालांकि, कम ही लोग जानते हैं कि अभिनेता को पीठ में चोट लगी थी. जिसकी वजह से शाहरुख का ऑपरेशन यूके के एक अस्पताल में हुआ था.

publive-image

शाहरुख को पहली बार बाएं कंधे में चोट लगी थी

दूल्हा मिल गया में एक एक्शन सीन की शूटिंग के दौरान पहली बार शाहरुख के बाएं कंधे में चोट लग गई थी. वह साल 2007 की बात है. 2008 में फिल्म  'माई नेम इज खान' की शूटिंग के दौरान अभिनेता के कंधे में चोट लग गई थी. हालांकि, उन्होंने चोट का तुरंत इलाज नहीं कराया और शूटिंग खत्म होने का इंतजार किया. 

publive-image

आख़िरकार 2013 में शाहरुख़ के कंधे की सर्जरी हुई

रोहित शेट्टी की फिल्म चेन्नई एक्सप्रेस की शूटिंग के दौरान एक्टर को गंभीर चोट लग गई थी. इस हादसे के बाद आखिरकार शाहरुख के कंधे की सर्जरी हुई. उनका इलाज लंदन में हुआ था.

publive-image

हैप्पी न्यू ईयर के सेट पर मामूली चोटें

शाहरुख खान को भी अपनी फिल्म हैप्पी न्यू ईयर के सेट पर एक डांस सीक्वेंस की शूटिंग के दौरान मामूली चोटें आई हैं। उन्हें तुरंत नानावती अस्पताल ले जाया गया।

Source : News Nation Bureau

shah rukh khan shoulder surgery shahrukh khan Shah Rukh Khan accidents Shah Rukh Khan nose surgery
Advertisment
Advertisment
Advertisment