/newsnation/media/post_attachments/images/2016/11/26/90-raees.png)
Shah Rukh Khan starrer Raees trailer will release on 7 december
शाहरुख खान की आने वाली बहुचर्चित फिल्म 'रईस' का दर्शकों को बेहद इंतजार है। आखिरकार शाहरुख के फैन्स का इंतजार खत्म हुआ क्योंकि 7 दिसंबर को रिलीज होने जा रहा है 'रईस' का ट्रेलर। इतना ही नहीं इस ट्रेलर के साथ शाहरुख खान वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिये अपने हजारो फैन्स के साथ रूबरू होंगे।
यह भी पढ़ें- प्रोड्यूसर ने किया कंफर्म: शाहरूख की 'रईस' से माहिरा खान नहीं हुईं बाहर
'रईस' का ट्रेलर 7 दिसंबर को रिलीज होने जा रहा है इस ट्रेलर को देशभर के 3500 स्क्रीन्स में दिखाया जाएगा। यह पहला मौका होगा जब किसी भी फिल्म के ट्रेलर को इतने सारी स्क्रीन्स पर एक साथ दिखाया जाएगा। वहीं शाहरुख भी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए दिल्ली, मुंबई, बंगलुरू, हैदराबाद, कोलकाता, जयपुर, मोगा पंजाब, इंदौर और अहमदाबाद जैसे 9 शहरों दर्शकों के साथ मुलाकात करेंगे।
यह भी पढ़ें-उरी हमले पर चुप रहने वाली माहिरा खान क्वेटा हमले पर कुछ इस तरह बोली...
साल 2017 को रिलीज होने वाली 'रईस' में शाहरुख के अलावा माहिरा खान और नवाजुद्दीन सिद्दिकी लीड रोल में हैं। जिसका निर्देशन राहुल ढोलकिया ने किया है। जिसका डायलॉग, ‘बनिए का दिमाग और मिया भाई की डेरिंग’साल भर पहले से ही लोगों के दिमाग में बसा हुआ है।
दो दिन पहले ही फिल्म के निर्माता रितेश सिधवानी ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर फिल्म की रिलीज डेट को लेकर फैन्स को 48 घंटे इंतजार करने को कहा था। लेकिन उनकी ओर से फिल्म रिलीज की अधिकारिक घोषणा का कोई ट्वीट नहीं आया। रिलीज की इस खबर को रितेश ने रिट्वीट भी किया है।
Source : News Nation Bureau