/newsnation/media/post_attachments/images/2017/01/05/62-shahrukh.png)
देखें 'जालिमा' महिरा के साथ 'रईस' शाहरुख का रोमांस
अपने रोमांस से बड़े पर्दे पर आग लगाने वाले शाहरुख खान एक बार फिर उसी रोमांस में डूबे नजर आयेंगे। शाहरुख का यह अंदाज रईस में देखने को मिलेगा। शाहरुख खान की आने वाली फिल्म 'रईस' का दूसरा गाना 'ज़ालिमा' रिलीज कर दिया गया है। इस गाने में शाहरुख खान और माहिरा खान पुराने स्टाइल में रोमांस करते नजर आएंगे।
इस गाने को देख पता चलता है कि फिल्म में शाहरुख खान और माहिरा खान की जोड़ी शानदार नजर आने वाली है। एक गैंगस्टर 'ज़ालिमा' गीत को अरिजीत सिंह और हर्षदीप कौर ने गाया है। इसे अमिताभ भट्टाचार्य ने लिखा है।
Here is #Zaalima, the new song from Raees. It's the perfect song to charm your lover with! https://t.co/3QSZui1Zy9@iamsrk
— Raees (@RaeesTheFilm) January 5, 2017
यह भी देखें- 'रईस' के गाने 'लैला मैं लैला' में देखिये सनी लियोनी का हॉट अवतार
इसके पहले शाहरुख ने ट्वीट किया 'अर्ज किया है...ओ जालिमा, कितना बहकाओगे.. रिलीज हो रहा है' इसके साथ उन्होंने ट्वीट में गाने की छोटी-सी क्लिपिंग भी डाली। इसके पहले रईस का पहला सॉन्ग लैला मैं लैला धूम मचा रहा है।
शाहरुख खान इस अंदाज में गुजरात के एक व्यापारी की भूमिका निभा रहे हैं। उनका किरदार ग्रे शेड लिए हुए हैं। फिल्म में नवाजुद्दीन सिद्दीकी भी एक खास रोल में नजर आएंगे।
निर्देशक राहुल ढोलकिया के निर्देशन में बनी 'रईस' फिल्म में शाहरुख खान रईस की भूमिका निभा रहे हैं। फिल्म रईस रितिक की फिल्म काबिल के साथ 25 जनवरी को रिलीज हो रही है।
यह भी देखें- शाहरुख के साथ दोस्ती पर रितिक ने दिया 'काबिल' जवाब, बोले ये दोस्ती हम नहीं तोड़ेंगे
Source : News Nation Bureau