बॉक्स ऑफिस कलेक्शन: शाहरूख की 'रईस' और रितिक के 'काबिल' में जबरदस्त टक्कर

शाहरूख खान की फिल्म 'रईस' और रितिक रोशन के 'काबिल' का बॉक्स ऑफिस पर एक दूसरे को कमाई के मामले में टक्कर दे रहे है। हालांकि रईस कमाई के मामले में 'काबिल' से कई आगे है।

author-image
sankalp thakur
एडिट
New Update
बॉक्स ऑफिस कलेक्शन: शाहरूख की 'रईस' और रितिक के 'काबिल' में जबरदस्त टक्कर

बॉक्स ऑफिस कलेक्शन: शाहरूख की 'रईस' और रितिक के 'काबिल' में जबरदस्त टक्कर

शाहरूख खान की फिल्म 'रईस' और रितिक रोशन के 'काबिल' का बॉक्स ऑफिस पर एक दूसरे को कमाई के मामले में टक्कर दे रहे है। हालांकि रईस कमाई के मामले में 'काबिल' से आगे है लेकिन सोमवार को दोनो फिल्मों की कमाई लगभग बराबर रही।

Advertisment

पहले वीकएंड में शानदार कमाई करके 'रईस' फिल्म 100 करोड़ क्लब में शामिल हो गई है। शाहरुख की यह सातवीं फिल्म है जिसने 100 करोड़ से ज्यादा का कारोबार किया है। 6 दिन में शाहरुख खान की फिल्म 106 करोड़ की कमाई कर चुकी है।

'रईस' ने पहले दिन यानि 25 जनवरी को 20.42 करोड़, 26 जनवरी को 26.30 करोड़, 27 जनवरी को 13.11 करोड़, 28 जनवरी, 15.61 करोड़, 29 जनवरी, रविवार को 17.80 करोड़ और 30 जनवरी को 12.90 करोड़ रुपये का रहा।

और पढ़ें:महानायक अमिताभ बच्चन भी हुए 'रईस' और 'काबिल' के फैन, जमकर की शाहरुख और रितिक की तारीफ

वहीं रितिक रोशन और यामी गौतम स्टारर 'काबिल' कमाई के मामले में पीछे जरूर है पर सोमवार को फिल्म का बेहतरीन क्लेक्सन रहा। सोमवार को रितिक रोशन की फिल्म ने 12 करोड़ कमाए जो शाहरुख खान की 'रईस' की कमाई, 12.90 करोड़ के लगभग बराबर है।

अभी तक 'काबिल' ने 25 जनवरी 10.43 करोड़, 26 जनवरी को 18.67 करोड़, 27 जनवरी को 9.77 करोड़, 28 जनवरी 13.54 करोड़, 29 जनवरी 15.05 करोड़ और 30 जनवरी को 12 करोड़ रुपये कमाये। कुल 6 दिन की कमाई की बात करें तो फिल्म ने 79.46 करोड़ रुपए का बिज़नेस किया है।

और पढ़ें:बॉक्स ऑफिस में 'रईस' की बादशाहत कायम, जानें तीसरे दिन 'काबिल' का क्या रहा हाल

Source : News Nation Bureau

Shah Rukh Khan Raees Hrithik Roshan kaabil
      
Advertisment