बॉलीवुड के किंग खान शाहरुख़ खान के छोटे साहबज़ादे अबराम खान आज पांच साल के हो गए। पॉपुलर स्टार किड अब्राम हर किसी के फेवरेट है।
पांच साल पहले शाहरुख़ खान और उनकी पत्नी गौरी खान को अबराम के रूप में प्यारा-सा तोहफा मिला था। अबराम को उनके जन्मदिन के मौके पर उनके फैंस से लेकर सेलेब्स ने बधाई दी।
गौरी खान ने नन्हे अबराम के साथ अपनी बेहद प्यारी तस्वीर शेयर की। चेहरे पर मुस्कान बिखेरे जूनियर खान बेहद मासूम और प्यारे नज़र आ रहे हैं। किंग खान ने छोटे साहबज़ादे स्कीइंग से लेकर डांस तक में माहिर है।
अबराम की वीडियो और तस्वीरों को सोशल मीडिया पर वायरल होने में ज़रा भी देर नहीं लगती है। अबराम के पांचवे बर्थ डे पर देखें उनकी वायरल तस्वीरें और वीडियो।
अबराम आईपीएल मैच के दौरान अपने पापा के साथ नज़र आ चुके है। अबराम का मैच ग्राउंड का ये वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुआ था।
इस वीडियो में अबराम अपने पापा के साथ मस्ती करते हुए नज़र आ रहे है।
अबराम ने शाहरुख खान की फिल्म 'स्वदेश' के गाने 'ये तारा वो तारा' पर परफॉर्म किया। अबराम धीरुभाई अंबानी इंटरनेशनल स्कूल में पढ़ते हैं।
गौरतलब है कि शाहरुख की गौरी खान से शादी 25 अक्टूबर, 1991 में हुई थी। उनके बड़े बेटे आर्यन का जन्म 1997 में हुआ। 2000 में शाहरुख-गौरी ने बेटी सुहाना का और जुलाई 2013 में सरोगेसी के जरिए बेटे अबराम के जन्म हुआ था।
और पढ़ें: चार महीने बाद सुनिधि चौहान ने शेयर की अपने बेटे की पहली तस्वीर
Source : News Nation Bureau