/newsnation/media/post_attachments/images/2018/05/27/11-gh.jpg)
अबराम खान
बॉलीवुड के किंग खान शाहरुख़ खान के छोटे साहबज़ादे अबराम खान आज पांच साल के हो गए। पॉपुलर स्टार किड अब्राम हर किसी के फेवरेट है।
पांच साल पहले शाहरुख़ खान और उनकी पत्नी गौरी खान को अबराम के रूप में प्यारा-सा तोहफा मिला था। अबराम को उनके जन्मदिन के मौके पर उनके फैंस से लेकर सेलेब्स ने बधाई दी।
गौरी खान ने नन्हे अबराम के साथ अपनी बेहद प्यारी तस्वीर शेयर की। चेहरे पर मुस्कान बिखेरे जूनियर खान बेहद मासूम और प्यारे नज़र आ रहे हैं। किंग खान ने छोटे साहबज़ादे स्कीइंग से लेकर डांस तक में माहिर है।
अबराम की वीडियो और तस्वीरों को सोशल मीडिया पर वायरल होने में ज़रा भी देर नहीं लगती है। अबराम के पांचवे बर्थ डे पर देखें उनकी वायरल तस्वीरें और वीडियो।
A post shared by Abram Khan (@iamabramk) on May 16, 2017 at 7:16am PDT
A post shared by Abram Khan (@iamabramk) on Jul 23, 2017 at 8:15am PDT
A post shared by Abram Khan (@iamabramk) on Nov 20, 2017 at 4:28am PST
A post shared by Shah Rukh Khan (@iamsrk) on Mar 21, 2018 at 8:03am PDT
अबराम आईपीएल मैच के दौरान अपने पापा के साथ नज़र आ चुके है। अबराम का मैच ग्राउंड का ये वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुआ था।
A post shared by ѕнαн яυкн кнαη (@srkjannu) on May 26, 2018 at 12:29pm PDT
इस वीडियो में अबराम अपने पापा के साथ मस्ती करते हुए नज़र आ रहे है।
A post shared by Shah Rukh Khan (@1.shahrukh) on May 26, 2018 at 10:57am PDT
अबराम ने शाहरुख खान की फिल्म 'स्वदेश' के गाने 'ये तारा वो तारा' पर परफॉर्म किया। अबराम धीरुभाई अंबानी इंटरनेशनल स्कूल में पढ़ते हैं।
A post shared by ~ SRK's Fan Girl 💫 ~ (@srk_cherish) on Dec 17, 2017 at 5:45am PST
A post shared by Shah Rukh Khan (@1.shahrukh) on May 27, 2018 at 3:50am PDT
A post shared by ѕнaн rυĸн ĸнan ♡ (@srkfeelings) on May 18, 2018 at 7:50am PDT
गौरतलब है कि शाहरुख की गौरी खान से शादी 25 अक्टूबर, 1991 में हुई थी। उनके बड़े बेटे आर्यन का जन्म 1997 में हुआ। 2000 में शाहरुख-गौरी ने बेटी सुहाना का और जुलाई 2013 में सरोगेसी के जरिए बेटे अबराम के जन्म हुआ था।
और पढ़ें: चार महीने बाद सुनिधि चौहान ने शेयर की अपने बेटे की पहली तस्वीर
Source : News Nation Bureau