जब शाहरुख खान ने सलमान के लिए गाया 'तुम जियो हजारों साल' गाना

शाहरुख ने कहा कि उन्हें सलमान की नई फिल्म 'टाइगर जिंदा है' बहुत पसंद आई।

शाहरुख ने कहा कि उन्हें सलमान की नई फिल्म 'टाइगर जिंदा है' बहुत पसंद आई।

author-image
sunita mishra
एडिट
New Update
जब शाहरुख खान ने सलमान के लिए गाया 'तुम जियो हजारों साल' गाना

सलमान और शाहरुख खान (फाईल फोटो)

सुपरस्टार सलमान खान का आज 52वां जन्मदिन है लेकिन सलमान के जन्मदिन से एक दिन पहले शाहरुख खान ने सलमान के लिए जन्मदिन गीत गाकर इसे और खास बना दिया। इस मौके पर शाहरुख ने कहा कि उन्हें सलमान की नई फिल्म 'टाइगर जिंदा है' बहुत पसंद आई।

Advertisment

शाहरुख से जब संवाददाताओं ने सलमान को जन्मदिन कि शुभकामनाएं देने के बारे में पूछा तो इस पर शाहरुख ने सलमान के लिए गाना गाया, 'तुम जियो हजारों साल। मैं उन्हें बहुत बधाई देता हूं। मैं उनसे कल नहीं मिल पाउंगा क्योंकि मेरे बच्चे यहां हैं और मैं उनके साथ समय बिताना चाहता हूं, लेकिन उनके वापस आने पर जश्न मनाएंगे।'

और पढ़ें: कास्टिंग काउच पर प्रियंका चोपड़ा का बड़ा खुलासा, कहा- पुरुष भी होते हैं इसका शिकार

इस वर्ष की पसंदीदा फिल्म के बारे में पूछे जाने पर शाहरुख ने कहा, 'खैर, मैंने कुछ फिल्में देखीं और देखकर बहुत मजा आया। मैंने 'शुभ मंगल सावधान', 'न्यूटन', 'टाइगर जिंदा है', 'बरेली की बर्फी' देखी और मुझे ये सभी पसंद आईं।'

अभिनेता यहां फिल्मफेयर के संपादक जितेश पिल्लई के साथ 63वें फिल्मफेयर पुरस्कार की घोषणा के दौरान उपस्थित हुए।

उल्लेखनीय है कि 63वां फिल्मफेयर अवॉर्ड 20 जनवरी को आयोजित किया जाएगा।

और पढ़ें: 52 साल का हुआ बॉलीवुड का 'टाइगर', जानें किस फिल्म से ​चमका सलमान खान का सितारा

Source : IANS

Shah Rukh Khan Salman Khan
Advertisment