सुपरस्टार शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) इन दिनों अपनी फिल्म की सफलता को एंजॉय कर रहे हैं. एक्टर की एक्टिंग की हर कोई तारीफ कर रहा है. इसके अलावा किंग खान इन दिनों सोशल मीडिया पर कुछ ज्यादा ही एक्टिव नजर आ रहे हैं. हाल ही में उन्होंने #ASKSRK के जरिए अपने कई फैंस के सवालों के जवाब दिए हैं. वहीं एक्टर ने अपने नन्हें फैंन की एक क्यूट वीडियो पर प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने उस वीडियो पर अपना रिएक्शन साझा करते हुए लिखा, ' ओह ओह !! अब और मेहनत करनी होगी. ड्रॉइंग बोर्ड पर वापस जाएं. युवा दर्शकों को निराश नहीं होने दे सकते. देश के युवाओं का सवाल है. PS: प्लीज उन पर डीडीएलजे ट्राई करें...बच्चे जिन्हें आप कभी नहीं जानते.' उनका यह रिएक्शन लगातार चर्चा में बना हुआ है.
यह भी पढ़ें : Sidharth Malhotra, Kiara Advani wedding : पत्नी मीरा संग जैसलमेर के लिए रवाना हुए शाहिद कपूर, पहुंच सकती हैं ईशा अंबानी
आपको बता दें कि क्लिप (Viral Video)में बेबी गर्ल को यह कहते हुए देखा जा सकता है कि उसे हाल ही में रिलीज हुई एक्शन फिल्म पसंद नहीं आई है. इस क्यूट वीडियो पोस्ट और किंग खान की प्रतिक्रिया ने हर किसी का ध्यान अपनी ओर खींच लिया है. इसके अलावा अगर फिल्म की बात की जाए तो, फिल्म पठान दर्शकों को काफी पसंद आ रही है. कुछ मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, फिल्म ने शनिवार को फिर से दर्शकों को सिनेमाघरों तक खींच लिया है.
फिल्म (Pathaan)11वें दिन 21-23 करोड़ रुपये कमाने में सफल रही. इसके साथ, इसका कुल बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 399.15 से 401.15 करोड़ रुपये रहा. खैर, इसका मतलब यह भी है कि पठान आसानी से 400 करोड़ रुपये के आंकड़े को पार कर लेगी. जानकारी के लिए बता दें कि सिद्धार्थ आनंद द्वारा निर्देशित इस फिल्म में दीपिका पादुकोण और जॉन अब्राहम भी हैं, जिनके किरदार को भी लोगों ने काफी पसंद किया है.