शाहरुख खान और उनके बेटे अबराम की तस्वीरें अक्सर सुर्खियों में रहती हैं। इस बार उन्होंने सोशल मीडिया पर एक ऐसी तस्वीर शेयर की है, जिसे देखकर आपका दिन बन जाएगा।
शाहरुख ने अपनी एक पुरानी फोटो के साथ अबराम की तस्वीर शेयर की है, जिसमें दोनों बिल्कुल एक जैसे मासूम लग रहे हैं। उन्होंने कैप्शन में लिखा, 'मैं जानता हूं कि यह काफी घिसापिटा मजाक है.. लेकिन खुद को लिखने से नहीं रोक पा रहा हूं.. क्या आपने इससे बेहतर 'जींस' की जोड़ी देखी है?'
ये भी पढ़ें: अबराम के बर्थडे पर इमोशनल हुए शाहरुख खान, गौरी ने शेयर की ये प्यारी तस्वीर
हर किसी के फेवरेट चाइल्ड हैं अबराम
बता दें कि बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख खान के छोटे साहबजादे अबराम खान हाल ही में चार साल के हो गए। अबराम की पॉपुलैरिटी किसी स्टार से कम नहीं है। 2013 में सरगोसी से पैदा हुए अबराम बहुत ही कम उम्र में बॉलीवुड स्टार से लेकर हर किसी के फेवरेट चाइल्ड हो गए हैं।
ये भी पढ़ें: सैफ अली खान की 'शेफ' की रिलीज डेट फाइनल, अब अक्टूबर में आएगी फिल्म
सरोगेसी से हुआ अबराम का जन्म
शाहरुख की गौरी खान से शादी 25 अक्टूबर, 1991 में हुई थी। उनके बड़े बेटे आर्यन का जन्म 1997 में हुआ। 2000 में शाहरुख-गौरी ने बेटी सुहाना का और जुलाई 2013 में सरोगेसी के जरिए बेटे अबराम के जन्म हुआ था।
(चैंपियंस ट्रॉफी की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें)
Source : News Nation Bureau