नोटबंदी का मामला जल्द सुलझेगा: शाहरुख खान

फिल्म 'रईस' की टक्कर ऋतिक रोशन की फिल्म 'काबिल' से है। दोनों फिल्में 25 जनवरी, 2017 को रिलीज हो रही हैं।

फिल्म 'रईस' की टक्कर ऋतिक रोशन की फिल्म 'काबिल' से है। दोनों फिल्में 25 जनवरी, 2017 को रिलीज हो रही हैं।

author-image
Sonam Kanojia
एडिट
New Update
नोटबंदी का मामला जल्द सुलझेगा: शाहरुख खान

शाहरुख खान (फोटो साभार: ट्विटर)

आगामी फिल्म 'रईस' की रिलीज़ का इंतजार कर रहे अभिनेता शाहरुख खान का मानना है कि नोटबंदी का मामला जल्द सुलझेगा। नोटबंदी के कारण जहां एकल सिनेमाघर बुरी तरह प्रभावित हुए हैं, वहीं शाहरुख का मानना है कि कुछ दिनों बाद स्थिति में सुधार होगा।

Advertisment

ये भी पढ़ें: 'अगर जरूरत पड़ी तो प्रमोशन के लिए पाक से भारत आएंगी माहिरा खान'

शाहरुख ने बुधवार को फिल्म 'रईस' के ट्रेलर लॉन्च पर कहा, 'मुझे लगता है कि समय के साथ चीजें बेहतर होंगी। हालांकि 'डियर जिंदगी' को लेकर हमें सकारात्मक परिणाम मिले, जिससे जाहिर होता है कि मनोरंजन पर धनराशि खर्च करने के संबंध में लोगों की सोच सकारात्मक है।'

ये भी पढ़ें: एक्शन-ड्रामा-रोमांस और शाहरुख.. देखें, 'रईस' का धमाकेदार ट्रेलर

'रईस' में शाहरुख नकारात्मक भूमिका में दिखाई देंगे। उन्होंने बताया कि इसमें उन्होंने अपनी पिछली भूमिकाओं को नहीं दोहराया है। फिल्म 'रईस' की टक्कर ऋतिक रोशन की फिल्म 'काबिल' से है। दोनों फिल्में 25 जनवरी, 2017 को रिलीज हो रही हैं।

शाहरुख ने कहा, 'हमने काफी समय पहले इस बारे में फैसला कर लिया था।' गौरतलब है कि 7 दिसंबर को 'रईस' का ट्रेलर रिलीज़ हुआ है।

HIGHLIGHTS

  • 7 दिसंबर को रिलीज़ हुआ रईस का ट्रेलर
  • 25 जनवरी 2017 को रिलीज़ होगी फिल्म

Source : IANS

Raees Shah Rukh Khan
Advertisment