New Update
/newsnation/media/post_attachments/images/2016/10/31/49-shahrukh-759.jpg)
बॉलीवुड के किंग खान ने इस दिवाली पर सैनिकों की शहादत को याद किया। उन्हें एक कविता के जरिए दीपावली की शुभकामनाएं दीं। शाहरुख ने पूरे देश को दीपावली की बधाई देते हुए कहा, 'मैं उन सैनिकों को सलाम करता हूं, जो बॉर्डर पर हमारे लिए तैनात रहते हैं और दुश्मनों से लोहा लेते हैं।'
Advertisment
Wishing everyone a Happy Diwali. May the Festival of Lights bring with it brightness and goodness in all our lives. Be safe and enjoy. pic.twitter.com/iuHMQpAMgd
— Shah Rukh Khan (@iamsrk) October 30, 2016
इससे पहले नवाजुद्दीन सिद्दीकी और रितिक रोशन ने भी सैनिकों को दिवाली की बधाई देते हुए इनकी शहादत के बारे में लिखा था। आपको बता दें कि हर साल सीमा पर हमारे कई जवान देश की रक्षा करते हुए शहीद हो जाते हैं।