New Update
/newsnation/media/post_attachments/images/2020/04/20/shahrukhkhannew-47.jpg)
शाहरुख खान( Photo Credit : फोटो- Twitter)
0
By clicking the button, I accept the Terms of Use of the service and its Privacy Policy, as well as consent to the processing of personal data.
Don’t have an account? Signup
शाहरुख खान( Photo Credit : फोटो- Twitter)
बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) लॉकडाउन के दौरान एक बार फिर फैंस के साथ ट्विटर पर जुड़े हैं. फैंस के सवालों का जवाब देने के लिए शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) अक्सर सामने आते रहते हैं. हमेशा की तहर ही इस बार भी इस सेशन का नाम उन्होंने #ASKSRK रखा है. फैंस के सभी सवालों का जवाब शाहरुख इस अंदाज में दे रहे हैं कि इसे पढ़कर आपकी भी हंसी छूट जाएगी. ट्विटर पर भी #AskSRK ट्रेंडिग लिस्ट में शामिल है.
यह भी पढ़ें: सलमान खान का 'Pyar Karona' गाना हुआ रिलीज, सोशल मीडिया पर छाया Video
Eh...you are looking for answers in the wrong place my friend. Best of luck with your endeavour. https://t.co/pl4Kgu4Jmh
— Shah Rukh Khan (@iamsrk) April 20, 2020
एक फैन ने शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) से सवाल करते हुए पूछा की स्मोकिंग कैसे छोड़ सकते हैं. इस सवाल का जवाब शाहरुख ने बडे़ ही अलग अंदाज में दिया. शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) से सवाल पूछते हुए फैन ने लिखा, 'कुछ सलाह दीजिए स्मोकिंग छोड़ने के लिए, बहुत ट्राई कर रहा हूं.' इसके जवाब में शाहरुख ने लिखा, 'मेरे दोस्त आप गलत जगह जवाब ढ़ूंढ रहे हैं, आपको प्रयास करने के लिए शुभकामनाएं.'
यह भी पढ़ें: VIDEO: अमेरिकी अंदाज में बीयर की बोतल के साथ नजर आईं प्रियंका चोपड़ा
Ok it’s a good idea. Let’s do #AskSRK but not too long please because I have to go and do....nothing...for a bit before I do some more of it later. Let’s begin...please use the hashtag.
— Shah Rukh Khan (@iamsrk) April 20, 2020
एक फैन ने शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) से #AskSRK में सवाल पूछते हुए लिखा, 'सलमान खान ने हाल ही में कोरोना को लेकर एक गाना रिलीज किया है. जिसे उन्होंने खुद गाया है. इसमें उनका देश प्रेम भी है. आपने इसे देखा?' इस पर शाहरुख खान ने जवाब देते हुए लिखा, 'भाई कमाल का सिंगल और सिंगर है...'
Bhai kamaal ka Single aur Singer hai... https://t.co/iIvEaY1srk
— Shah Rukh Khan (@iamsrk) April 20, 2020
एक फैन ने शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) से पूछा, 'सर आप को इतने लोग भला बुरा कहते है फिर भी आप कूलमाइंड से उनको कैसे सह लेते हो?' इस पर शाहरुख ने गांधीजी की पंक्तियां याद दिला दीं. शाहरुख खान ने लिखा, 'बापू जी ने सिखाया था. बुरा मत देखो, ना सुनो, ना कहो. उसी का पालन करता हूं आज तक.'
बापू जी ने सिखाया था..बुरा मत देखो, ना सुनो, ना कहो । उसी का पालन करता हूँ आज तक। https://t.co/XslM2Km7ry
— Shah Rukh Khan (@iamsrk) April 20, 2020
बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) ने इस सेशन को शुरू करने से पहले एक ट्वीट में लिखा, 'एक अच्छा आइडिया है. चलिए #AskSRK खेलते हैं. लेकिन ज्यादा लंबे समय तक नहीं क्योंकि मुझे जाना है... चलिए इस हैशटैग के साथ शुरुआत करिए.' बता दें कि इन दिनों कोरोना वायरस महामारी के चलते सभी अपने घरों में बंद हैं और सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं. ऐसे में शाहरुख के इस सेशन से लोगों का मनोरंजन भी हो रहा है. शाहरुख के फैंस उनसे अपने दिल की बातें पूछ रहे हैं.
Source : News Nation Bureau