सोने की थाली में शाहरुख़ ने चखा दाल बाटी चूरमा, खूब भाई राजस्थानी थाली

अपनी आने वाली फिल्म 'जब हैरी मेट सेजल' के प्रमोशन में बिजी सुपरस्टार शाहरुख खान जयपुर में राजस्थानी थाली का आनंद उठाते नजर आए। शाहरुख ने यहां राजस्थानी रेस्टोरेंट में राजस्थान की विशेष थाली का आनंद लिया।

अपनी आने वाली फिल्म 'जब हैरी मेट सेजल' के प्रमोशन में बिजी सुपरस्टार शाहरुख खान जयपुर में राजस्थानी थाली का आनंद उठाते नजर आए। शाहरुख ने यहां राजस्थानी रेस्टोरेंट में राजस्थान की विशेष थाली का आनंद लिया।

author-image
vinita singh
एडिट
New Update
सोने की थाली में शाहरुख़ ने चखा दाल बाटी चूरमा, खूब भाई राजस्थानी थाली

जयपुर में राजस्थानी थाली का आनंद लेते शाहरुख खान (फाइल फोटो)

अपनी आने वाली फिल्म 'जब हैरी मेट सेजल' के प्रमोशन में बिजी सुपरस्टार शाहरुख खान जयपुर में राजस्थानी थाली का आनंद उठाते नजर आए। शाहरुख ने यहां राजस्थानी रेस्टोरेंट में राजस्थान की विशेष थाली का आनंद लिया।

Advertisment

यह पहली बार है, जब शाहरुख ने राजस्थान के पारंपरिक भोजन का लुत्फ उठाया।

उन्होंने सोने की थाली में दाल-बाटी और चूरमा खाया।

शाहरुख ने कहा, 'मैंने दाल-बाटी के बारे में सुना था। यह शानदार है। यह बहुत टेस्टी है। मेरा यह पहला अनुभव था। अब, मैं कम से कम तीन महीने में एक बार यहां जरूर आया करूंगा।'

IIFA 2107: फोटों में देखें आइफा अवॉर्ड्स की खास तस्वीरें

रेस्टोरेंट में शाहरुख शाही अंदाज में पहुंचे और वहां उनका पूजा की थाली के साथ स्वागत किया गया। उन्हें तिलक लगाया गया और पगड़ी पहनाई गयी साथ में उन्हें राजपूताना तलवार भी दी गई।

इस अवसर पर राजस्थानी लोक गायकों ने 'डॉन' फिल्म के कुछ गानों को राजस्थानी अंदाज में गाया।

रेड चिलीज एंटरटेनमेंट द्वारा प्रस्तुत 'जब हैरी मेट सेजल' इम्तियाज अली के निर्देशन में बनी है। फिल्म में शाहरुख़ के साथ अनुष्का शर्मा भी है। यह फिल्म चार अगस्त को रिलीज होगी।

IIFA 2017: अवॉर्ड लेने से पहले स्टेज पर गिर पड़े मनीष मल्होत्रा

Source : IANS

Jaipur Rajasthani Thali Shah Rukh Khan Jab Harry Met Sejal
Advertisment