/newsnation/media/post_attachments/images/2023/09/22/gdfgfhhf-80.jpg)
Shah Rukh Khan( Photo Credit : social media)
शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) इन दिनों 'जवान' (Jawan) की सफलता का भरपूर आनंद ले रहे हैं, पहले पठान और अब जवान ये साल उनके लिए काफी ब्लॉकबास्टर साबित हुआ. बैक टू बैक ब्लॉकबस्टर फिल्मों के साथ शाहरुख खान के लिए यह साल काफी अच्छा रहा है. सिद्धार्थ आनंद द्वारा निर्देशित और दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) जॉन अब्राहम स्टारर उनकी फिल्म 'पठान' जनवरी में रिलीज़ हुई और सभी रिकॉर्ड तोड़ दिए. उनकी हालिया रिलीज़ जवान ने भी बॉक्स ऑफिस पर शानदार शुरुआत की और नए रिकॉर्ड बनाने की राह पर है. फिल्म में नयनतारा, विजय सेतुपति, सान्या मल्होत्रा और अन्य भी थे. जवान को बॉक्स ऑफिस पर फैंस बेहद पसंद कर रहे हैं.
1000 करोड़ की पार्टी देंगे शाहरुख खान
एटली निर्देशित इस फिल्म में शाहरुख जबरदस्त अवतार में नजर आए थे. फिल्म की भारी सफलता के बीच, किंग खान ने फैंस के साथ एक इंटरैक्टिव सत्र आयोजित किया. उनसे फिल्म की 1000 करोड़ की पार्टी की लोकेशन के बारे में पूछा गया तो उन्होंने दिलचस्प जवाब दिया.जवान की भारी सफलता के बीच शुक्रवार, 22 सितंबर को शाहरुख खान ने एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर अपने फैंस के लिए आस्क एसआरके सत्र आयोजित किया. एक फैन ने उनसे पूछा, "भाई जवान 1000 करोड़ की पार्टी कहां होगी?? #askSRK" इस पर शाहरुख ने दिलचस्प अंदाज में जवाब देते हुए कहा, ''पठान के घर में और कहां!!! #
Bhai JAWAN 1000cr ki Party kaha hogi ??#askSRK
— H. (@iamsrksharry77) September 22, 2023
अकेला महसूस कर रहे थे शाहरुख खान
इससे पहले सेशन की शुरुआत करते हुए शाहरुख ने लिखा था, ''शुक्रवार की शाम है...और मैं बिल्कुल अकेला हूं...सोचा है कि आप सभी के साथ कुछ मिनट बिताऊंगा. फिर #जवान देखने जाना है...हा हा. #AskSRK थोड़ा पूछो क्या आप'' सब तैयार है!!" .एक्ट्रेस सान्या मल्होत्रा, प्रियामणि, लहर खान और अन्य द्वारा अभिनीत गर्ल गैंग को भी उनकी कहानी और प्रदर्शन के लिए तारीफ मिली. दीपिका पादुकोण और संजय दत्त विशेष रूप से उपस्थित हुए.
Source : News Nation Bureau