बॉलीवुड के 'बादशाह', 'किंग ऑफ़ रोमांस' या फिर 'किंग ख़ान' ये कुछ ऐसे टाइटल हैं, जो पिछले 24 सालों से फ़िल्म इंडस्ट्री पर राज कर रहे शाहरुख़ ख़ान की पहचान बन चुके हैं। 2 नवंबर 1965 को दिल्ली के राजेंद्रनगर में पैदा हुए शाहरुख अब 51 साल के हो चुके हैं। इस खास मौके पर उन्हें विश करने के लिए सालों से उनके घर के बाहर फैंस की भीड़ जुटती है।
शाहरुख भी अपने फैंस को कभी निराश नहीं करते हैं। हर बार की तरह इस बार भी उन्होंने घर के बाहर से फैंस को शुक्रिया अदा किया। शाहरुख के बाहर आते ही फैंस ने जमकर हूटिंग की।
शाहरुख ने ट्विटर पर वीडियो शेयर किया। साथ ही कैप्शन में लिखा कि 'पूरी दुनिया के लोगों का बहुत-बहुत शुक्रिया। आप लोगों ने मुझे खास महसूस कराया है। यह मेरे लिए बेस्ट मोमेंट है। मेरे सुख और दुख में हमेशा साथ खड़े रहने के लिए आप सभी का शुक्रिया।'
इसके साथ ही शाहरुख ने एक फोटो भी ट्वीट की। इसमें उन्होंने लिखा कि 'काश मैं यहां से कूद पाता। फिर आप सभी लोग मुझे अपने घर ले जाते। यहां आने के लिए और मेरे जन्मदिन को खास बनाने के लिए शुक्रिया। लव यू!'
करन जौहर ने ट्वीटर पर शाहरुख खान को विश किया। उन्होंने लिखा, हैप्पी बर्थडे भाई!!! आपको ढेर सारा प्यार और शानदार शाम के लिए धन्यवाद!!! आपके लिए यह साल शानदार हो!!!