सुपरस्टार शाहरुख खान की फिल्म 'रईस' का ट्रैलर बुधवार को रिलीज हो गया है। अभी तक इस ट्रैलर को 2 लाख से अधिक लोग देख चुके हैं। हर कोई फिल्म के ट्रैलर को देखने के बाद यही कह रहा है कि जब ट्रैलर इतना धमाकेदार है, तो फिल्म कैसी होगी।
ट्रैलर में किंग खान और नवाजुुद्दीन सिद्दीकी के दमदार डायलॉग सुनने के बाद कोई भी इनमें खो जाएगा। चलिये आपको बताते वो कौन से 10 डायलॉग हैं, जिन्हें आप उनकी फिल्म में देखेंगे।
1. अम्मी जान कहती थी, कोई भी धंधा छोटा नहीं होता, और धंधे से बड़ा कोई धर्म नहीं होता: शाहरुख खान
2. जिसको तू धंधा बोलता है ना क्राइम है वो, धंधा बंद कर ले, वरना सांस लेना मुश्किल कर दूंगा: एसीपी गुलाम पटेल नवाजुद्दीन सिद्दीकी
3. गुजरात की हवा में व्यापार है साहिब, मेरी सांस तो रोक लोगे, लेकिन इस हवा को कैसे रोकेगे?: शाहरुख खान
4. जो धंधे के लिए सही वो सही, जो गलत वो गलत। उससे ज्यादा कुछ सोचा नहीं: शाहरुख खान
5. अगर कटने का डर होता ना तो पतंग नहीं उड़ाता, फिरकी पकड़ता: शाहरुख खान
6. इस झटक मजूमदार को कहीं सन्नाटे में ट्रांसफर कर दो साहिब, जहां जाता है साला लड़ता भिड़ता रहता है: शाहरुख खान
7. आप मेरा ट्रांसफर कहीं भी कर सकते हैं, मगर में 'रईस' को नहीं छोड़ूगा: शाहरुख खान
8. एक दिन नाक में नकेल डाल के खींचकर लेकर जाउंगा तुझे: नवाजुद्दीन सिद्दीकी
9. सबूत ले आइये...... ले जाइये, रईस हाजिर है: शाहरुख खान
10. 'बनिये की दुकान, मिया बाई की डेयरिंग’: शाहरुख खान
तो पढ़ने के बाद आप भी इन डायलॉग को दोहराने पर जरूर मजबूर हो जाएंगे।
Source : Sunita Mishra