'रईस' के ट्रेलर ने बनाया नया रिकॉर्ड, 24 घंटे में 10.5 करोड़ लोगों ने देखा

ऋतिक रोशन की फिल्म 'काबिल' की मुश्किलें बढ़ती नज़र आ रही हैं, क्योंकि दोनों फिल्में 25 जनवरी को रिलीज़ हो रही हैं।

ऋतिक रोशन की फिल्म 'काबिल' की मुश्किलें बढ़ती नज़र आ रही हैं, क्योंकि दोनों फिल्में 25 जनवरी को रिलीज़ हो रही हैं।

author-image
Sonam Kanojia
एडिट
New Update
'रईस' के ट्रेलर ने बनाया नया रिकॉर्ड, 24 घंटे में 10.5 करोड़ लोगों ने देखा

शाहरुख खान (फाइल फोटो)

शाहरुख खान की फिल्म 'रईस' के ट्रेलर ने रिलीज़ होते ही रिकॉर्ड बना दिया है। दरअसल, 24 घंटे के अंदर करीब 10.5 करोड़ लोगों ने फिल्म का ट्रेलर देखा। ऐसे में ऋतिक रोशन की फिल्म 'काबिल' की मुश्किलें बढ़ती नज़र आ रही हैं, क्योंकि दोनों फिल्में 25 जनवरी को रिलीज़ हो रही हैं।

Advertisment

ये भी पढ़ें: शाहरुख खान ने कहा- नोटबंदी का मामला जल्द सुलझेगा

'रईस' साल 1980 के दशक के गुजरात पर आधारित है, जिसकी कहानी एक शराब तस्कर रईस खान के इर्द-गिर्द घूमती है। यह फिल्म फिल्म एक्सेल एंटरटेनमेंट और रेड चिलीज एंटरटेनमेंट द्वारा सह-निर्मित है। राहुल ढोलकिया द्वारा निर्देशित इस फिल्म में नवाजुद्दीन सिद्दीकी भी प्रमुख भूमिका में हैं।

ये भी पढ़ें: क्या आपने 'रईस' फिल्म के ये 10 दमदार डायलॉग सुनें?

मुंबई में बुधवार को शाहरुख खान और नवाजुद्दीन सिद्दकी ने 'रईस' का ट्रेलर लॉन्च किया और मीडिया से बातचीत भी की। शाहरुख ने फिल्म का ट्रेलर अपने ट्विटर अकाउंट पर भी शेयर किया। 

देखें रईस का ट्रेलर:

Source : News Nation Bureau

Youtube Shah Rukh Khan Raaes
Advertisment