सेट पर खुशी का माहौल बनाए रखते हैं आनंद एल राय: शाहरुख खान

आनंद की 'शुभ मंगल सावधान' फिल्म आने वाली है, जिसमें अक्षय कुमार और भूमि पेडनेकर होंगे।

आनंद की 'शुभ मंगल सावधान' फिल्म आने वाली है, जिसमें अक्षय कुमार और भूमि पेडनेकर होंगे।

author-image
Sonam Kanojia
एडिट
New Update
सेट पर खुशी का माहौल बनाए रखते हैं आनंद एल राय: शाहरुख खान

शाहरुख खान (इंस्टाग्राम फोटो)

शाहरुख खान अपनी अगली फिल्म में आनंद एल राय के साथ काम करने का आनंद ले रहे हैं। शाहरुख ने सेट पर खुशनुमा माहौल रखने के लिए आनंद राय को धन्यवाद दिया है।

Advertisment

शाहरुख खान ने ट्वीट किया, 'आनंद राय सेट पर बहुत ही खुशी का माहौल बनाते हैं। इसका कारण उनकी खूबसूरत बेटी और पत्नी हैं.. जिनके गालों में डिम्पल पड़ते हैं।'

शाहरुख की तारीफ का दिया ये जवाब

शाहरुख की तारीफ के जवाब में राय ने पोस्ट किया, 'खान साहब को प्यार.. शायद मेरी किस्मत में डिम्पल वाले लोगों से बहुत प्यार मिलना लिखा हुआ है। वहां होने के लिए धन्यवाद। आप प्रेरणा देते हैं।' आपको पता ही होगा कि शाहरुख के गालों में भी डिम्पल पड़ते हैं।

ये भी पढ़ें: VIRAL VIDEO: जब शाहरुख खान के सामने आया गिरगिट, एंकर पर निकाला गुस्सा

बौने की भूमिका निभाएंगे शाहरुख

शाहरुख इस वक्त राय की आगामी फिल्म में काम करने में व्यस्त हैं, जिसमें वह एक बौने की भूमिका निभा रहे हैं। फिल्म में कैटरीना कैफ और अनुष्का शर्मा भी हैं।

ये भी पढ़ें: 'फन्ने खां' में अनिल कपूर और ऐश्वर्या राय बच्चन एक साथ आएंगे नजर

ये हिट फिल्में दे चुके हैं राय

बता दें कि आनंद एल राय ने कई हिट फिल्में दी हैं। साल 2015 में उनकी फिल्म 'तनु वेड्स मनु' को लोगों ने काफी पसंद किया। इसके अलावा 'रांझणा', 'हैप्पी भाग जाएगी', 'निल बटे सन्नाटा', 'तनु वेड्स मनु' जैसी हिट फिल्में बनाई है। इसके अलावा उनकी 'शुभ मंगल सावधान' फिल्म आने वाली है, जिसमें अक्षय कुमार और भूमि पेडनेकर होंगे।

(IANS इनपुट के साथ)

(चैंपियंस ट्रॉफी 2017 की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें)

Source : News Nation Bureau

Aanand L Rai shahrukh khan
Advertisment