/newsnation/media/post_attachments/images/2016/12/14/83-shahrukhkhan.jpg)
पठानी सूट में शाहरुख खान की बादशाहत कायम
शाहरुख खान अपनी अगली फिल्म 'रईस' के ट्रेलर और पोस्टर में काले रंग का पठानी सूट पहने नजर आ रहे हैं। यह लुक सभी को बेहद पसंद आ रहा है और लोग किंग खान के इस लुक के दीवाने हो गए हैं।
फिल्म इंडस्ट्री के तीनों खान शाहरुख खान, सलमान खान और आमिर खान हाल ही में एक कार्यक्रम के दौरान काले रंग के पठानी सूट पहने हुूए दिखाई दिए। आमिर खान ने साल की शुरुआत में एक समारोह के दौरान काले रंग की पठानी पहनी थी और वहीं सलमान ने बाबा सिद्दीकी की इफ्तार पार्टी में काले रंग का पठानी सूट पहना था।
ये भी पढ़ें, राज कपूर बर्थडे: 'स्पॉट ब्वॉय' से 'शोमैन' बने राज कपूर को सफेद साड़ी से था बेहद लगाव
इसे लेकर एक वेबसाइट ने रिसर्च की है, पठानी सूट में तीनों खान में से कौन ज्यादा फब रहा है, जिसमें शाहरुख खान ने 50.35 प्रतिशत वोट पाकर बाजी मार ली है। उसके बाद सलमान खान 44 प्रतिशत वोट के साथ दूसरे नंबर पर और आमिर खान 5.65 प्रतिशत वोट पाकर तीसरे नंबर पर हैं।
इस पोल से साफ जाहिर होता है कि पठानी सूट में शाहरुख खान ही तीनों खान में सबसे बेहतरीन और सबसे कूल दिखते हैं।
Source : IANS
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us