/newsnation/media/post_attachments/images/2023/05/16/gauri-khan-book-27.jpg)
Gauri Khan Book( Photo Credit : Social Media)
Gauri Khan Book: शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) की पत्नी गौरी खान (Gauri Khan) ने सोमवार 15 मई अपनी पहली बुक जारी की है. इस मौके पर खुद किंग खान ने वाइफ गौरी खान की पहली किताब को मार्केट में लॉन्च किया. सोशल मीडिया पर इसकी तस्वीरें सामने आई हैं. इंटीरियर डिजाइनर गौरी खान ने अपनी पहली किताब माय लाइफ इन डिजाइन (My Life In Design) में अपनी पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ पर चर्चा की है. इस किताब से गौरी ने पब्लिशिंग में कदम रखा है.
घर की सबसे बिजी इंसान हैं गौरी
गौरी की इस किताब में शाह खान ने उनके लिए एक लवली नोट भी लिखा है. इवेंट में शाहरुख ने गौरी के करियर के बारे में बात की और कहा, "वह वास्तव में मेरी, मेरे बेटे आर्यन, बेटी सुहाना और मेरी बहन की तुलना में अब घर में सबसे बिजी इंसान हैं. हालांकि मुझे उनका बिजी रहना पसंद हैं...वो मेरी फैमिली, काम परिवार सब हैंडल करने के बाद अब अपना पैशन फॉलो कर रही हैं, साथ ही इसमें आगे भी बढ़ रही हैं. ये किताब उनके काम और डेडिकेशन को समर्पित है."
#WATCH | Mumbai: Actor Shah Rukh Khan and his wife Gauri Khan at the launch of Gauri Khan's book 'My Life in Design' pic.twitter.com/ZdMI9VuszH
— ANI (@ANI) May 15, 2023
शाहरुख के घर में है ये खास नियम
शाहरुख ने यह भी बताया कि लाइफ चाहे जितनी ही बिजी हो उनके घर का नियम है कि सब रात को एक साथ खाना खाते हैं. उनके घर में फैमिली डिनर का नियम है जिसे सभी सख्ती से फॉलो करते हैं. इस दौरान सभी अपने बिजी शेड्यूल के बारे में बात करते हैं.
तंगहाली में गौरी ने डिजाइन किया था 'मन्नत'
इवेंट में शाहरुख खान ने यह भी खुलासा किया कि कैसे गौरी खान ने उनके (शाहरुख के) करियर की शुरुआती दिनों में उन्हें अपने इंटीरियर डिजाइनर वाले टैलेंट से सपोर्ट किया था. तब शाहरुख खान के पास बंगला खरीदने और डिजाइन करवाने के पैसे नहीं थे. ऐसे में गौरी खान ने शाहरुख खान का बंगला 'मन्नत' (SRk Bungalow Mannat) डिजाइन किया था.
गौरी खान की किताब My Life In Design में एक इंटीरियर डिजाइनर के तौर पर उनकी जर्नी को दिखाया है. किताब में गौरी खान बहुत से बॉलीवुड सेलेब्स के साथ काम करती दिखाई गई हैं. इसके अलावा गौरी ने लाइफ में अपने पैशन को फॉलो करने का मैसेज भी दिया है.
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us