Jawan: रिलीज से पहले 'जवान' से रिवील हुआ विजय थलापति का रोल, फिल्म में होगी ग्रैंड एंट्री

Jawan: शाहरुख खान और थलापति विजय जैसे साउथ और बॉलीवुड के दोनों मेगास्टार बड़े पर्दे पर साथ दिखे तो फैंस का क्रेज  भी देखने लायक होगा.

author-image
Kalpana Sheetal
एडिट
New Update
Vijay Thalapathy in Jawan

Vijay Thalapathy in Jawan( Photo Credit : Social Media)

Vijay Thalapathy in Jawan: तमिल के फिल्म डायरेक्टर एटली (Atlee) फिल्म 'जवान' (Jawan)  के साथ हिंदी सिनेमा में डेब्यू करने जा रहे हैं.  इस फिल्म में सबसे बड़ा चार्म बॉलीवुड के शंहशाह शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) हैं. जवान एक मल्टी स्टारर फिल्म है. इसी फिल्म से साउथ की लेडी सुपरस्टार नयनतारा (Nayanthara) भी बॉलीवुड में डेब्यू कर रही हैं. फिल्म का प्रीव्यू रिलीज हो चुका है साथ ही कुछ गाने भी सामने आए हैं. शाहरुख के अतरंगी लुक्स और फिल्म की स्टार कास्ट से इसको लेकर जबरदस्त बज क्रिएट कर दिया है. अब इस फिल्म में एक और बड़ा धमाका मिलने वाला है. सबसे बड़ी बात ये है कि साउथ सुपरस्टार विजय थलापति (Vijay Thalapathy) भी जवान का हिस्सा हैं. 

Advertisment

जल्द ही जवान का नया ट्रेलर रिलीज होने वाला है. पहले ही प्रीव्यू और सॉन्ग्स ने फैंस की एक्साइटमेंट काफी बढ़ा दी है. फिर भी मेकर्स कहानी को लेकर सस्पेंस बनाए हुए हैं. जवान की एडवांस टिकट बुकिंग भी शुरू हो चुकी है. इस बीच रिलीज से 11 दिन पहले मेकर्स ने फिल्म से साउथ सुपरस्टार विजय थलापति का रोल रिवील कर दिया है. 

publive-image

हम सभी जानते हैं कि एटली थलापति विजय के जबरा फैन हैं. इसलिए वो जवान में पहले विजय को ही लीड एक्टर लेने की अटकलें थीं. हालांकि, डायरेक्टर शाहरुख खान के साथ भी थलापति का कैमियो रोल करवाने वाले हैं. ये खबर अब पक्की है कि जवान में फैंस को विजय थलापति का कैमियो रोल मिलने वाला है. फिल्म में एक्टर की ग्रैंड एंट्री होगी. थलापति के फैंस खुशी से उछल पड़े हैं. साथ ही एक्टर अपना सिग्नेचर पोज भी देखे दिखेंगे. विजय की छोटी सी झलक भी साउथ फैंस को सीट से उछलने को मजबूर कर देगी. 

शाहरुख खान और थलापति विजय जैसे साउथ और बॉलीवुड के दोनों मेगास्टार बड़े पर्दे पर साथ दिखे तो फैंस का क्रेज  भी देखने लायक होगा. ऐसे में हम जवान के रिलीज होने का इंतजार नहीं कर सकते हैं. फिल्म अगले महीने 7 सितंबर, 2023 को दुनिया भर में हिंदी, तमिल और तेलुगु भाषा में सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है. 

Source : News Nation Bureau

जवान रिलीज डेट Shah Rukh Khan Vijay thalapathy जवान एडवांस बुकिंग Jawan जवान टिकट बुकिंग शाहरुख खान जवान फिल्म नयनतारा विजय थलापति ask srk session जवान सॉन्ग्स जवान Jawan advance booking
      
Advertisment