Advertisment

Jawan Advance Booking: शाहरुख खान की जवान के एडवांस टिकट बुकिंग शुरू, विदेश में भी SRK की धूम

Jawan Advance Booking: हाल में जवान का पहला गाना जिंदा बंदा भी रिलीज हुआ था. अब रिपोर्ट्स आई हैं कि फिल्म देखने के लिए फैंस ने एडवांस में टिकट बुक करना शुरू कर दिए हैं. 

author-image
Kalpana Sheetal
एडिट
New Update
Jawan Advance booking

Jawan Advance Booking( Photo Credit : social media)

Advertisment

Jawan Advance Booking: बॉलीवुड के किंग खान शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) की 'जवान' लेकर हाजिर हो रहे हैं. 'पठान' जैसी 1000 करोड़ वाली ब्लॉकबस्टर देने के बाद SRK के फैंस इस फिल्म के लिए भी सुपरएक्साइटेड हैं. फिल्म को लेकर काफी बज बना हुआ है. फिल्म अपनी रिलीज से बस एक महीना दूर है. अगले महीने सिर्फ शाहरुख खान का जादू चलेगा. इसके लिए फैंस ने एडवांस में तैयारी करना शुरू कर दिया है. न सिर्फ भारत में बल्कि विदेशों में भी किंग खान का डंका बजने वाला है. जी हां जवान की एडवांस टिकट बुकिंग (Jawan Advance Booking) शुरू हो गई है. फिल्म रिलीज से एक महीने पहले ही फैंस अपनी सीट बुक करने लगे हैं. 

एटली के डायरेक्शन में बनी जवान का ट्रेलर रिलीज हो चुका हैं. फिल्म में शाहरुख खान काफी दमदार लुक में नजर आ रहे हैं. मल्टी स्टारर फिल्म में शाहरुख के अलावा लेडी सुपरस्टार नयनतारा, विजय सेतुपति, दीपिका पादुकोण जैसे कलाकार हैं. फिल्म की कहानी भी दमदार है तो गाने भी. हाल में जवान का पहला गाना जिंदा बंदा भी रिलीज हुआ था. अब रिपोर्ट्स आई हैं कि फिल्म देखने के लिए फैंस ने एडवांस में टिकट बुक करना शुरू कर दिए हैं. 

मेकर्स ने अमेरिका में फिल्म के लिए एडवांस बुकिंग शुरू कर दी है. इस एक्शन एंटरटेनर को 2डी और आईमैक्स फॉर्मेट में प्रदर्शित किया जाएगा. खबर है कि निर्माता यूएस सर्किट में 'जवान' के लिए लगभग 1000 शो लाने का टारगेट बना रहे हैं.  अमेरिका में सिनेमा की सबसी बड़ी चेन एएमसी की वेबसाइट ने इस खबर की पुष्टि की है.यहां इंग्लिश सबटाइटल के साथ 'जवान' के 2डी और आईमैक्स फॉर्मेट में करीब चार शो शामिल हैं. 

publive-image

टिकट बुकिंग के लिए थिएटर की साइट पर जवान फिल्म को लेकर एक छोटी कहानी दी गई हैं. जिसमें कहा गया है कि ये फिल्म एक शख्स की इमोशनल जर्नी है जो समाज में गलत चीजों को सुधारने के लिए लड़ता है. ये एक हाई-ऑक्टेन एक्शन थ्रिलर है. फिल्म में इंडियन सुपरस्टार शाहरुख खान लीड रोल में हैं. 

Source : News Nation Bureau

दीपिका पादुकोण Shah Rukh Khan Vijay Sethupathi जवान एडवांस बुकिंग SRK Jawan ticket Booking Jawan Shah Rukh Khan fans जवान टिकट बुकिंग शाहरुख खान SRK Fans नयनतारा जवान Jawan advance booking साउथ फिल्म विजय सेतुपति Nayanthara
Advertisment
Advertisment
Advertisment