बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख खान 2017 में टेड टॉक को संबोधित करने वाले पहले भारतीय अभिनेता का खिताब अपने नाम कर चुके हैं। शाहरुख खान ने कनाडा के वैंकुवर में आयोजित इस कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा, 'आप अपनी शक्ति से दीवारें खड़ी कर सकते हैं और लोगों को दरवाजे के बाहर भी रख सकते हैं। या आप बैरियर को तोड़कर लोगों को अंदर आने की अनुमति दे सकते हैं। आप मजहब का इस्तेमाल डराने-धमकाने के लिए नहीं, बल्कि लोगों को साहस देने कर सकते हैं, जिससे वो ज्ञान और महानता की ऊंचाइयों तक पहुंच सकें।'
बाजीगर के अभिनेता ने कहा, 'प्रेम एक ऐसी भावना है, जिससे हमें सीख मिलती है और वह हमें असफल होने से भी बचाती है।'
किंग खान ने कहा कि मैं सपने बेचता हूं और लाखों लोगों से प्रेम करता हूं। मैं इस बात को समझता हूं कि आप में से बहुत सारे लोग ऐसे हैं, जिन्होंने कभी भी मेरा काम नहीं देखा है। यह सोचकर मुझे आपके लिए बहुत दुख होता है।
बता दें कि भारत में जल्द ही TED Talk की शुरूआत होने वाली है। इसे शाहरुख खान होस्ट करेंगे, जिसका टाइटल होगा 'TED Talk इंडिया: नई सोच' होगा।
मैडम तुसाद में बने अपने मोम के स्टैचू पर शाहरुख ने कहा, 'मेरी शक्ल देखकर मुझे महसूस हुआ कि में मैडम तुसाद में बने मेरे मोम के स्टैचू की तरह दिखाई देने लग गया हूं।'
और पढ़ें: अमिताभ बच्चन ब्लॉक: विनोद खन्ना के लिए बिग बी ने लिखीं ये इमोशनल बातें कहा- उनके जैसा कोई नहीं
विवादों के बारे में बात करते हुए उन्होंने कहा, 'मैं जो भी कहता हूं कि उसका नया मतलब निकल जाता है। जो भी करता हूं वह दुनिया के सामने टिप्पणी करने और परखने के लिए होता है। मैंने यह महसूस करना शुरू कर दिया है कि मैं उस तरह दिख नहीं सकता जैसा चाहता हूं या वो नहीं कह सकता जो निश्चित तौर पर सोचता हूं।'
शाहरुख खान ने टेड टॉक को अद्भुत समय देने के लिए शुक्रिया कहा।
शाहरुख खान ने अपनी हिट फिल्म 'चेन्नई एक्सप्रेस' के गाने लूंगीं डांस का मशहूर डांस स्टेप भी किया।
Source : News Nation Bureau