शाहरुख खान ने कनाडा के वैंकुवर में आयोजित 'टेड टॉक' 2017 को संबोधित किया
बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख खान 2017 में टेड टॉक को संबोधित करने वाले पहले भारतीय अभिनेता का खिताब अपने नाम कर चुके हैं। शाहरुख खान ने कनाडा के वैंकुवर में आयोजित इस कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा, 'आप अपनी शक्ति से दीवारें खड़ी कर सकते हैं और लोगों को दरवाजे के बाहर भी रख सकते हैं। या आप बैरियर को तोड़कर लोगों को अंदर आने की अनुमति दे सकते हैं। आप मजहब का इस्तेमाल डराने-धमकाने के लिए नहीं, बल्कि लोगों को साहस देने कर सकते हैं, जिससे वो ज्ञान और महानता की ऊंचाइयों तक पहुंच सकें।'
बाजीगर के अभिनेता ने कहा, 'प्रेम एक ऐसी भावना है, जिससे हमें सीख मिलती है और वह हमें असफल होने से भी बचाती है।'
"Humanity is a lot like me. It's an aging movie star, grappling with all the newness, wondering whether she got it right." @iamsrk#TED2017
— TED Talks (@TEDTalks) April 28, 2017
किंग खान ने कहा कि मैं सपने बेचता हूं और लाखों लोगों से प्रेम करता हूं। मैं इस बात को समझता हूं कि आप में से बहुत सारे लोग ऐसे हैं, जिन्होंने कभी भी मेरा काम नहीं देखा है। यह सोचकर मुझे आपके लिए बहुत दुख होता है।
"You can use your energy to spread the darkness of destruction or you can use it to spread the joy of light to millions." @iamsrk#TED2017pic.twitter.com/SOIytaFhiE
— TED Talks (@TEDTalks) April 28, 2017
बता दें कि भारत में जल्द ही TED Talk की शुरूआत होने वाली है। इसे शाहरुख खान होस्ट करेंगे, जिसका टाइटल होगा 'TED Talk इंडिया: नई सोच' होगा।
#TEDTalksIndiaNayiSoch Rocks The Stage @TEDTalks with @StarIndia & @iamsrkpic.twitter.com/igcAaD0wwW
— STAR PLUS (@StarPlus) April 28, 2017
We're thrilled that Shah Rukh Khan is the host of "TED Talks India: Nayi Soch"! Learn more: https://t.co/JilNYTkIXq#TED2017@iamsrk
— TED Talks (@TEDTalks) April 28, 2017
मैडम तुसाद में बने अपने मोम के स्टैचू पर शाहरुख ने कहा, 'मेरी शक्ल देखकर मुझे महसूस हुआ कि में मैडम तुसाद में बने मेरे मोम के स्टैचू की तरह दिखाई देने लग गया हूं।'
और पढ़ें: अमिताभ बच्चन ब्लॉक: विनोद खन्ना के लिए बिग बी ने लिखीं ये इमोशनल बातें कहा- उनके जैसा कोई नहीं
विवादों के बारे में बात करते हुए उन्होंने कहा, 'मैं जो भी कहता हूं कि उसका नया मतलब निकल जाता है। जो भी करता हूं वह दुनिया के सामने टिप्पणी करने और परखने के लिए होता है। मैंने यह महसूस करना शुरू कर दिया है कि मैं उस तरह दिख नहीं सकता जैसा चाहता हूं या वो नहीं कह सकता जो निश्चित तौर पर सोचता हूं।'
शाहरुख खान ने टेड टॉक को अद्भुत समय देने के लिए शुक्रिया कहा।
Thank u @TEDTalks@TEDchris@julietrblake for a wonderful time. All who came to lov me in Vancouver…my lov 2 u. pic.twitter.com/FJD3yWgxsQ
— Shah Rukh Khan (@iamsrk) April 28, 2017
शाहरुख खान ने अपनी हिट फिल्म 'चेन्नई एक्सप्रेस' के गाने लूंगीं डांस का मशहूर डांस स्टेप भी किया।
Video: Shah Rukh Khan gifted the audience some cute brief Lungi Dance 💃 #SRKLiveAtTEDTalkspic.twitter.com/TGw5N3iILt
— SRK Universe (@SRKUniverse) April 28, 2017
Source : News Nation Bureau