लंदन जाने से पहले इरफान से मिलने पहुंचे थे शाहरुख़ खान, इस तरह की मदद

गंभीर बीमारी से जूझ रहे बॉलीवुड एक्टर इरफ़ान खान पिछले कुछ महीनों से लंदन में अपना इलाज करवा रहे है। इरफ़ान ने अपने करीबी दोस्त शाहरुख़ खान को फोन किया था।

गंभीर बीमारी से जूझ रहे बॉलीवुड एक्टर इरफ़ान खान पिछले कुछ महीनों से लंदन में अपना इलाज करवा रहे है। इरफ़ान ने अपने करीबी दोस्त शाहरुख़ खान को फोन किया था।

author-image
ruchika sharma
एडिट
New Update
लंदन जाने से पहले इरफान से मिलने पहुंचे थे शाहरुख़ खान, इस तरह की मदद

शाहरुख़ खान और इरफ़ान खान

गंभीर बीमारी से जूझ रहे बॉलीवुड एक्टर इरफ़ान खान पिछले कुछ महीनों से लंदन में अपना इलाज करवा रहे है।

Advertisment

हाल ही में एक्टर ने एक इमोशनल नोट जारी किया जिसमें इस बीमारी से बहादुरी से लड़ने के लिए लिखा।

फैंस से लेकर सेलेब्स इरफ़ान के जल्दी ठीक होने की कामना कर रहे हैं, जिसमें एक नाम शाहरुख़ खान भी हैं।

स्पॉटबॉय की खबर के मुताबिक, लंदन जाने से पहले इरफ़ान ने अपने करीबी दोस्त शाहरुख़ खान को फोन किया था।

इरफ़ान के फोन के बाद अपने स्टूडियो में शूटिंग कर रहे शाहरुख़ खान उनसे तुरंत मिलने पहुंचे।

दोनों एक्टर्स ने करीब दो घंटे तक एक दूसरे से बात की और जाते हुए शाहरुख़ ने इरफ़ान को अपने लंदन के घर की चाबी थमा दी थी।

और पढ़ें: बीमारी से जूझ रहे इरफ़ान की पत्नी ने लिखा पोस्ट, कहा- मेरे पार्टनर एक 'योद्धा' है

शाहरुख़ के ऐसा करने से अभिभूत इरफ़ान खान ने चाबी स्वीकार की। शाहरुख ने ऐसा इसल‍िए क‍िया ताकि इरफान और उनके पर‍िवारवालों को घर जैसे माहौल का एहसास हो।

बता दें कि बॉलीवुड एक्टर इरफान खान न्‍यूरो एंडोक्राइन ट्यूमर का इलाज कराने के लिए लंदन गए है। जानकारी के मुताबिक, लंदन में रहने वाले एक भारतीय डॉक्टर ने इरफान के ट्रीटमेंट की जिम्मेदारी ली है।

 

A post shared by Irrfan (@irrfan) on Nov 5, 2017 at 10:40am PST

उनके परिवार को आश्वासन भी दिया गया है कि इरफान की जिंदगी को कोई खतरा नहीं है।

वर्कफ्रंट की बात करें तो, इरफान खान आगामी फिल्म 'कारवां' में नज़र आएंगे इस फिल्म में दुलकर सलमान और मिथिला पालकर जैसे सितारे प्रमुख भूमिकाओं में हैं।

यह फिल्म तीन ऐसे अनजान लोगों के ईद-गिर्द घूमती हैं, जिनकी अनजाने में एक-दूसरे से मुलाकात होती है और तीनों ही जीवन के विभिन्न पहलुओं से वाकिफ होते हैं।

फिल्म को केरल के खूबसूरत इलाकों में फिल्माया गया है। 'कारवां' 3 अगस्त को सिनेमाघरों में दस्तक देगी

और पढ़ें: इरफान खान ने लंदन से लिखा लेटर, लिखा- जिंदगी-मौत के बीच बस एक...

Source : News Nation Bureau

shahrukh khan Irrfan Khan neuron endocrine tumor london house keys
      
Advertisment