/newsnation/media/post_attachments/images/2020/04/20/shahrukhkhanasksrk-27.jpg)
शाहरुख खान के बेस्ट 5 ट्वीट( Photo Credit : फोटो- Twitter)
बॉलीवुड के किंग शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) को कोई ऐसे ही बादशाह नहीं कहता. शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) अक्सर अपने अंदाज से लोगों का दिल जीत लेते हैं. लॉकडाउन के दौरान शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) ने लोगों से जुड़ने और उनके सवालों के जवाब देने के लिए #AskSRK सेशन रखा. इस सेशन में शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) ने फैंस के सवालों का मजेदार अंदाज में जवाब दिया. यहां हम उन सवालों में से 5 वो सवाल दिखाएंगे जो सुर्खियों में हैं.
एक फैन ने शाहरुख से उनके डोनेशन के बारे में ही सवाल कर दिया. शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) से सवाल करते हुए फैन ने लिखा, 'शाहरुख सर सही बताना कितना दिया पीएम फंड में?' शाहरुख ने इस सवाल का जवाब अपने अलग अंदाज में देते हुए लिखा, 'सच में... खजांची है क्या?' शाहरुख का ये जवाब सोशल मीडिया पर लोग काफी पसंद कर रहे हैं वहीं इस पर अपना रिएक्शन भी दे रहे हैं.
यह भी पढ़ें: सलमान खान का 'Pyar Karona' गाना हुआ रिलीज, सोशल मीडिया पर छाया Video
Really...khajanchi hai kya??!! https://t.co/kXn9nyrAtz
— Shah Rukh Khan (@iamsrk) April 20, 2020
एक दूसरा सवाल जो सोशल मीडिया पर छाया हुआ है उसमें फैन ने शाहरुख से पूछा, 'कि आप घर में बैठकर कैसे अपना समय बिता रहे हैं.' इस पर एक लंबा ट्वीट करते हुए शाहरुख ने लिखा, 'जनसंख्या बढ़ोतरी के अलावा 3 बच्चों का घर पर होना बहुत मजेदार होता है. मेरे पास तो सभी शेप और साइज के हैं. तो मेरा पूरा दिन उनके साथ समय बिताने में ही चला जाता है और बचा हुआ समय उनके खिलौने साफ करने में निकल जाता है.'
Inspite of contributing to the population boom, having three kids to be with is a treat. They r in all shapes and sizes, so the day goes by being with them each for a couple of hours. Then spend rest of the day cleaning up their toys! https://t.co/WrG0ppqMoL
— Shah Rukh Khan (@iamsrk) April 20, 2020
वहीं तीसरे सवाल में एक फैन ने शाहरुख से पूछा, 'आप को इतने लोग भला बुरा कहते है फिर भी आप कूलमाइंड से उनको कैसे सह लेते हो.' इस पर शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) ने गांधीजी की याद दिलाते हुए लिखा, 'बापू जी ने सिखाया था. बुरा मत देखो, ना सुनो, ना कहो. उसी का पालन करता हूं आज तक.' शाहरुख का ये जवाब फैंस को काफी पसंद आ रहा है.
यह भी पढ़ें: VIDEO: अमेरिकी अंदाज में बीयर की बोतल के साथ नजर आईं प्रियंका चोपड़ा
बापू जी ने सिखाया था..बुरा मत देखो, ना सुनो, ना कहो । उसी का पालन करता हूँ आज तक। https://t.co/XslM2Km7ry
— Shah Rukh Khan (@iamsrk) April 20, 2020
शाहरुख से एक फैन ने सवाल में पूछ लिया कि सिगरेट कैसे छोड़ें. इसका भी शाहरुख ने अपने अंदाज में जवाब देते हुए लिखा, 'मेरे दोस्त आप गलत जगह जवाब ढ़ूंढ रहे हैं, आपको प्रयास करने के लिए शुभकामनाएं.' बता दें कि शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) भी काफी सिगरेट पीते हैं.
Eh...you are looking for answers in the wrong place my friend. Best of luck with your endeavour. https://t.co/pl4Kgu4Jmh
— Shah Rukh Khan (@iamsrk) April 20, 2020
वहीं एक फैन ने तो शाहरुख से सलमान को लेकर ही सवाल कर दिया. फैन ने सवाल पूछते हुए लिखा, 'सलमान खान ने हाल ही में कोरोना को पर एक गाना रिलीज किया है. जिसे उन्होंने खुद गाया है. इसमें उनका देश प्रेम भी है. आपने इसे देखा?' इस पर शाहरुख खान ने जवाब देते हुए लिखा, 'भाई कमाल का सिंगल और सिंगर है...'. शाहरुख के इस ट्वीट को लोग काफी पसंद कर रहे हैं.
Bhai kamaal ka Single aur Singer hai... https://t.co/iIvEaY1srk
— Shah Rukh Khan (@iamsrk) April 20, 2020
बता दें कि शाहरुख खान ने #AskSRK सेशन शुरू करने से पहले एक ट्वीट करते हुए लिखा, 'एक अच्छा आइडिया है. चलिए #AskSRK खेलते हैं. लेकिन ज्यादा लंबे समय तक नहीं क्योंकि मुझे जाना है...कुछ नहीं करने के लिए...चलिए इस हैशटैग के साथ शुरुआत करते हैं.' फिर क्या था शाहरुख के फैंस ने सवालों की झड़ी लगा दी. फिल्म इंडस्ट्री से जुड़े लोग हों या शाहरुख के फैंस सभी उनकी हाजिरजवाबी के दीवाने हैं. इस चैट सेशन से शाहरुख ने फैंस के दिल में अपनी एक अलग जगह बना ली है.
Source : News Nation Bureau
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us