#AskSRK: शाहरुख खान ने फैंस के सवालों के दिए मजेदार जवाब, देखें बेस्ट 5 Tweet

लॉकडाउन के दौरान शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) ने लोगों से जुड़ने और उनके सवालों के जवाब देने के लिए #AskSRK सेशन रखा

लॉकडाउन के दौरान शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) ने लोगों से जुड़ने और उनके सवालों के जवाब देने के लिए #AskSRK सेशन रखा

author-image
Akanksha Tiwari
New Update
shahrukh khan asksrk

शाहरुख खान के बेस्ट 5 ट्वीट( Photo Credit : फोटो- Twitter)

बॉलीवुड के किंग शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) को कोई ऐसे ही बादशाह नहीं कहता. शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) अक्सर अपने अंदाज से लोगों का दिल जीत लेते हैं. लॉकडाउन के दौरान शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) ने लोगों से जुड़ने और उनके सवालों के जवाब देने के लिए #AskSRK सेशन रखा. इस सेशन में शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) ने फैंस के सवालों का मजेदार अंदाज में जवाब दिया. यहां हम उन सवालों में से 5 वो सवाल दिखाएंगे जो सुर्खियों में हैं.

Advertisment

एक फैन ने शाहरुख से उनके डोनेशन के बारे में ही सवाल कर दिया. शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) से सवाल करते हुए फैन ने लिखा, 'शाहरुख सर सही बताना कितना दिया पीएम फंड में?' शाहरुख ने इस सवाल का जवाब अपने अलग अंदाज में देते हुए लिखा, 'सच में... खजांची है क्या?' शाहरुख का ये जवाब सोशल मीडिया पर लोग काफी पसंद कर रहे हैं वहीं इस पर अपना रिएक्शन भी दे रहे हैं.

यह भी पढ़ें: सलमान खान का 'Pyar Karona' गाना हुआ रिलीज, सोशल मीडिया पर छाया Video

एक दूसरा सवाल जो सोशल मीडिया पर छाया हुआ है उसमें फैन ने शाहरुख से पूछा, 'कि आप घर में बैठकर कैसे अपना समय बिता रहे हैं.' इस पर एक लंबा ट्वीट करते हुए शाहरुख ने लिखा, 'जनसंख्‍या बढ़ोतरी के अलावा 3 बच्‍चों का घर पर होना बहुत मजेदार होता है. मेरे पास तो सभी शेप और साइज के हैं. तो मेरा पूरा दिन उनके साथ समय बिताने में ही चला जाता है और बचा हुआ समय उनके खिलौने साफ करने में निकल जाता है.'

वहीं तीसरे सवाल में एक फैन ने शाहरुख से पूछा, 'आप को इतने लोग भला बुरा कहते है फिर भी आप कूलमाइंड से उनको कैसे सह लेते हो.' इस पर शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) ने गांधीजी की याद दिलाते हुए लिखा, 'बापू जी ने सिखाया था. बुरा मत देखो, ना सुनो, ना कहो. उसी का पालन करता हूं आज तक.' शाहरुख का ये जवाब फैंस को काफी पसंद आ रहा है.

यह भी पढ़ें: VIDEO: अमेरिकी अंदाज में बीयर की बोतल के साथ नजर आईं प्रियंका चोपड़ा

शाहरुख से एक फैन ने सवाल में पूछ लिया कि सिगरेट कैसे छोड़ें. इसका भी शाहरुख ने अपने अंदाज में जवाब देते हुए लिखा, 'मेरे दोस्त आप गलत जगह जवाब ढ़ूंढ रहे हैं, आपको प्रयास करने के लिए शुभकामनाएं.' बता दें कि शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) भी काफी सिगरेट पीते हैं.

वहीं एक फैन ने तो शाहरुख से सलमान को लेकर ही सवाल कर दिया. फैन ने सवाल पूछते हुए लिखा, 'सलमान खान ने हाल ही में कोरोना को पर एक गाना रिलीज किया है. जिसे उन्होंने खुद गाया है. इसमें उनका देश प्रेम भी है. आपने इसे देखा?' इस पर शाहरुख खान ने जवाब देते हुए लिखा, 'भाई कमाल का सिंगल और सिंगर है...'. शाहरुख के इस ट्वीट को लोग काफी पसंद कर रहे हैं.

बता दें कि शाहरुख खान ने #AskSRK सेशन शुरू करने से पहले एक ट्वीट करते हुए लिखा, 'एक अच्छा आइडिया है. चलिए #AskSRK खेलते हैं. लेकिन ज्यादा लंबे समय तक नहीं क्योंकि मुझे जाना है...कुछ नहीं करने के लिए...चलिए इस हैशटैग के साथ शुरुआत करते हैं.' फिर क्या था शाहरुख के फैंस ने सवालों की झड़ी लगा दी. फिल्म इंडस्ट्री से जुड़े लोग हों या शाहरुख के फैंस सभी उनकी हाजिरजवाबी के दीवाने हैं. इस चैट सेशन से शाहरुख ने फैंस के दिल में अपनी एक अलग जगह बना ली है.

Source : News Nation Bureau

Shah Rukh Khan
Advertisment