/newsnation/media/post_attachments/images/2020/04/08/karimmorani-81.jpg)
शाहरुख खान के दोस्त करीम मोरानी को हुआ कोरोना( Photo Credit : फोटो- Twitter)
दुनियाभर में तेजी से फैल रहा कोरोना वायरस (Corona Virus) अब बॉलीवुड सितारों को भी अपनी चपेट में ले रहा है. शाहरुख खान (Shahrukh Khan) की फिल्म 'चेन्नई एक्सप्रेस' (Chennai Express) के प्रोड्यूसर करीम मोरानी (Kareem Morani) की कोरोना रिपोर्ट अब पॉजिटिव आई है. इससे पहले करीम मोरानी (Kareem Morani) की बेटी शजा मोरानी (Shaza Morani) और जोया मोरानी (Zoa Morani) की कोरोना वायरस की रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी. शाहरुख के करीबी दोस्त करीम मोरानी (Kareem Morani) इस समय अस्पताल में भर्ती हैं.
यह भी पढ़ें: इस फेमस एक्टर ने कपड़े से बनाकर दिखाया मास्क, शेयर किया Video
बता दें कि करीम मोरानी (Kareem Morani) ने अपनी बेटी शजा (Shaza Morani) को सबसे पहले कोरोना हुआ था. इसके बाद उनकी दूसरी बेटी और एक्ट्रेस जोया मोरानी (Zoa Morani) की कोरोना वायरस की रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी. करीम मोरानी, शाहरुख खान के करीबी दोस्त हैं वहीं उनकी बेटी शजा मोरानी ने शाहरुख की फिल्मा 'हैप्पी न्यू ईयर' में असिस्टेंट डायरेक्टर की भूमिका अदा की है.
यह भी पढ़ें: उर्वशी रौतेला ने शेयर की बेडरूम की तस्वीर, फैंस से पूछा ये सवाल
करीम मोरानी शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) के साथ उनके प्रोड्क्शन हाउस 'रेड चिली एंटरटेन्मेंट' में साथ काम करते हैं. दोनों ने साथ मिलकर 'रा. वन', 'हैप्पी न्यू ईयर', 'चेन्नई एक्सप्रेस' और 'दिलवाले' जैसी फिल्में प्रोड्यूस की हैं. बॉलीवुड में कोरोना वायरस सबसे पहले कनिका कपूर को हुआ था. इसके बाद खबर आई की शजा मोरानी को कोरोना हो गया है और अब उनके पिता को भी. वहीं कनिका कपूर के बारें में बात करें तो वो कोरोना वायरस से जंग जीतकर ठीक हो चुकी हैं.
Source : News Nation Bureau