Advertisment

शाहरुख खान ने कहा, पिता ने समझाया था आजादी का मतलब, बोले- इसे हल्के में न लो...

आजादी के मौके पर शाहरुख खान  के एक पुराने इंटरव्यू का वीडियो सामने आया है. जिसमें उन्होंने अपने पिता ताज मोहम्मद खान के बारे में बात की है.

author-image
Shubhrangi Goyal
एडिट
New Update
Capturews  1

शाहरुख खान और ताज मोहम्मद खान( Photo Credit : social media)

Advertisment

अभिनेता शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) ने कल परिवार के साथ मिलकर मन्नत में झंडे के साथ फोटो  खिंचवाई. दरअसल उन्होंने इस फोटो के माध्यम से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के हर घर तिरंगा अभियान के समर्थन किया है. वहीं आज आजादी के मौके पर शाहरुख खान  के एक पुराने इंटरव्यू का वीडियो सामने आया है. जिसमें उन्होंने अपने पिता ताज मोहम्मद खान के बारे में बात की है. बातचीत के दौरान, शाहरुख ने खुलासा किया था कि उनके पिता ताज देश के 'सबसे कम उम्र के स्वतंत्रता सेनानी' (Freedom Fighter) थे. उन्होंने बताया कि उनके पिता पेशावर से भारत आए हैं. ताज की मौत केंसर से हो गई थी. जब शाहरुख खान 15 साल के थे. वहीं उनकी मां भी एक लंबी बीमारी का शिकार थी. 

बता दें जब इंटरव्यू के दौरान फरीदा जलाल ने शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) से पूछा, आपके परिवार के जो बड़े थे उन्हें तो देश की राजनीति से अच्छा खासा संबंध रहा होगा, तो ऐसे में आज देश के राजनीतिक हालात पर आप क्या कहना चाहेंगे. इसके जवाब में एक्टर ने कहा, मेरा परिवार खासकर मेरे पिता हम लोग देश की राजनीति से बहुत करीब से जुडे़ हुए थे. उन्होंने आगे कहा,मेरे पिता खुद देश के बहुत ही जवान स्वतंत्रता सेनानी थे. उनके जनरल शाहनवाज जैसे लोगों से संबंधित थे.

"ऐ बदमाश इधर आओ'

 शाहरुख खान ने कहा कि उनके पिता कहा करते थे, "ऐ बदमाश इधर आओ, ऐ उल्लू के पथे तुम अपने आप को इतना हीरो बन के घूमते रहते हो. शाहरुख ने बताया उनके पिता हमेशा कहा करते थे, तुम्हें अपनी स्वतंत्रता को कभी भी हल्के में नहीं लेना चाहिए. हमने तुम्हें यह दिया है इसलिए इस स्वतंत्रता को हमेशा बनाए रखें. उस समय, मैं वास्तव में सोचता था कि आजादी से उनका मतलब किसी विदेशी शासन या किसी चीज से है. लेकिन आज मुझे समझ आया कि आजादी से उनका मतलब गरीबी, कंजूसी से आजादी से था. वहीं शाहरुख के वर्कफ्रंट की अगर बात करें तो इन दिनों वो अपनी आगामी फिल्म पठान (Pathaan) में व्यस्त हैं ये जल्दी ही सिनेमा घरों में रिलीज होनी वाली है. 

 

HIGHLIGHTS

  • पिता ताज मोहम्मद खान के बारे में बात की है
  • शाहरुख खान ने पापा ने दिलाई आजादी
  • शाहरुख खान ने इंटरव्यू के दौरान साझा किए किस्से

 

shahrukh khan flag hoisting bollywood Freedom Fighter
Advertisment
Advertisment
Advertisment