/newsnation/media/post_attachments/images/2022/02/07/islamic-dua-58.jpg)
दुआ पढ़ के फूंकने के पीछे है ये इस्लामिक परंपरा( Photo Credit : फोटो- ANI)
भारत रत्न लता मंगेशकर (Lata Mangeshkar) का पूरे राजकीय सम्मान के साथ मुंबई के शिवाजी पार्क में 6 फरवरी को अंतिम संस्कार किया गया. इस दौरान जो लोग भी उनके आखिरी दर्शन के लिए वहां पहुंच सकते थे वे पहुंचे और बाकी देश वासियों ने घरों में लगी टीवी पर लता जी के आखिरी दर्शन किये. शिवाजी पार्क में राजनीतिजगत से लेकर बॉलीवुड सेलेब्स तक सभी मौजूद थे. इस दौरान के कई वीडियो और तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं. ऐसा ही एक वीडियो वायरल हो रहा है शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) का जिसमें वह लता जी के आखिरी दर्शन के लिए पहुंचते हैं और उनके लिए दुआ पढ़ते हैं, दुआ पढ़ने के बाद वह फूंक मारते हैं. वीडियो को देख लोग इस पर तरह-तरह की बातें बना रहे हैं.
यह भी पढ़ें: सुर साम्राज्ञी ही नहीं सेल्फी क्वीन भी थीं लता मंगेशकर, 1950 में क्लिक की थी पहली 'Selfie'
सोशल मीडिया पर कई दिग्गजों ने यह तक कह दिया कि शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) ने लता जी के पास दुआ पढ़ने के बाद थूका है.. ऐसा बोलने वालों में आम लोगों के साथ-साथ कई दिग्गज लोग भी शामिल हैं. सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो की बात करें तो इसमें शाहरुख दुआ पढ़ने के बाद अपना मास्क उतारते हैं और फूंकते हैं जिस पर कुछ यूजर्स का कहना है कि शाहरुख ने मास्क उतारकर लता मंगेशकर के पार्थिव शरीर पर थूका. देखें वीडियो...
Did SRK just spit while paying his last respects to #LataMangeshkar? @totalwoke2@BhaiiSamrat@randm_indianguy@VarunKrRana@ElvishYadav@MeghBulletin@engineer_insidepic.twitter.com/LI0RPCS38o
— Garv Pandey (@GarvPandey19) February 6, 2022
इस मामले में जब हमने मुस्लिम मौलाना से बात की तो पता चला कि दुआ का ये तरीका बड़ा आम है. मौलाना ने बताया कि जब कोई शख्स बीमार होता या किसी को नजर लग जाती है तो उसके ठीक होने के लिए दुआएं पढ़कर दम किया जाता है. दुआ पढ़कर फूंक मारने को ही 'दम' करना भी कहते हैं. हालांकि ऐसा नहीं है कि अगर फूंक नहीं मारी जाए तो दुआ पूरी नहीं होगी.. लेकिन ऐसा हमेशा से किया जाता है.
दुआ की ‘फूंक’ को थूक कहने वालों की सोच थूकने लायक़ ही है।
— Sayema (@_sayema) February 6, 2022
ज़हर और नफ़रत की खेती करते हैं ये। pic.twitter.com/ou42gCwUpc
बता दें कि शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) लता मंगेशकर (Lata Mangeshkar) को श्रद्धांजलि देने अपनी मैनेजर पूजा ददलानी के साथ पहुंचे थे. लता जी को आखिरी विदाई देते समय शाहरुख खान दोनों हाथ फैलाकर लता दीदी के लिए दुआ मांग रहे थे तब उनके बगल में खड़ीं पूजा दोनों हाथ जोड़कर भगवान से लता दीदी के लिए प्रार्थना कर रही थीं.