New Update
/newsnation/media/post_attachments/images/2017/02/09/33-suhana.png)
0
By clicking the button, I accept the Terms of Use of the service and its Privacy Policy, as well as consent to the processing of personal data.
Don’t have an account? Signup
शाहरुख की बेटी सुहाना अपने पापा के नक्शे कदम पर चलते हुए बॉलीवुड में करियर बनायेंगी। सुहाना की एक्टिंग का वीडियो इन दिनों वायरल हो रहा है जिसे देखकर इस बात कहना गलत नहीं होगा।
शाहरुख के बाद अब उनकी बेटी भी एक्टिंग की दुनिया में छाने को तैयार है। ऐसा लगता है कि शाहरुख की बेटी सुहाना अपने पापा के नक्शे कदम पर चलते हुए बॉलीवुड में करियर बनायेंगी। सुहाना की एक्टिंग का वीडियो इन दिनों वायरल हो रहा है जिसे देखकर इस बात कहना गलत नहीं होगा।
शाहरुख खान ने अपने करियर की शुरुआत ही थिएटर से की थी। अब शाहरुख के बाद उनकी बेटी भी एक्टिंग में आने से पहले अपने करियर की शुरुआत थिएटर से की है। सोशल मीडिया में इन दिनों सुहाना खान का वीडियो छाया हुआ, जो एक स्कूल प्ले है।
यह भी पढ़ें- कन्फर्म! जोया अख्तर की फिल्म 'गली बॉय' में होंगे रणवीर सिंह और आलिया भट्ट
#SuhanaKhan saat tampil di pentas seni sekolah nya .... Bakat Akting nya ydah keliatan nihhh .
A video posted by @atyra_fernandez_aisholics on Feb 8, 2017 at 4:13am PST
इस वीडियो में सुहाना सिन्ड्रेला की भूमिका में नजर आ रही हैं। सी ग्रीन ड्रेस पहने हुए और खुले बालों में सुहाना अपनी शानदार एक्टिंग के जरिए अपने किरदार को बखूबी निभा रही हैं। वो बेहतरीन एक्टिंग के साथ अपने एक्सप्रेशन और डायलॉग डिलीवरी भी शानदार रही।
लेकिन वीडियो में जिस तरह से सुहाना ने एक्सप्रेशन बदले और अपनी शानदार ऐक्टिंग से लोगों का ध्यान अपनी ओर खींचा है, ऐसा लगता है कि यह खान भी ऐक्टिंग का एक खजाना साबित होने वाली है।
Source : News Nation Bureau