शाहरुख खान की बेटी सुहाना की ये फोटो इंटरनेट पर हुई VIRAL

सुहाना की यह तस्वीर एक फैन पेज ने इंस्टाग्राम पर शेयर की है। रॉयल ब्लू कलर के स्विमवीयर में सुहाना का पोज किसी फिल्मी सीन से कम नहीं लग रहा है।

सुहाना की यह तस्वीर एक फैन पेज ने इंस्टाग्राम पर शेयर की है। रॉयल ब्लू कलर के स्विमवीयर में सुहाना का पोज किसी फिल्मी सीन से कम नहीं लग रहा है।

author-image
Sonam Kanojia
एडिट
New Update
शाहरुख खान की बेटी सुहाना की ये फोटो इंटरनेट पर हुई VIRAL

सुहाना खान (इंस्टाग्राम फोटो)

बॉलीवुड एक्टर शाहरुख खान की बेटी सुहाना खान अक्सर सुर्खियों में रहती हैं। इस बार भी उनकी एक तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो गई है, जिसमें वह स्वीमिंग पूल में नजर आ रही हैं।

Advertisment

सुहाना की यह तस्वीर एक फैन पेज ने इंस्टाग्राम पर शेयर की है। रॉयल ब्लू कलर के स्विमवीयर में सुहाना का पोज किसी फिल्मी सीन से कम नहीं लग रहा है।

 

You are my sunshine ❤ My only sunshine ❤❤ #naturalbeauty #sundayfunday

A post shared by suhana khan (@suhanakha2) on Oct 1, 2017 at 6:59am PDT

ये भी पढ़ें: क्या पार्टी में नशे में टल्ली हुईं दीपिका, वायरल हो रही ये फोटो

17 साल की सुहाना तबसे सुर्खियों में हैं, जबसे पापा शाहरुख के साथ एक इवेंट में नजर आई थीं। ऑरेंज कलर की ड्रेस में वह बेहद स्टनिंग लग रही थीं। इसके बाद वह जहां भी जाती हैं, कैमरे उनके पीछे घूम जाते हैं।

कुछ दिनों पहले सुहाना अपने दोस्तों के साथ लैक्मे फैशन वीक में भी नजर आई थीं। यहां भी अट्रेक्टिव लुक की वजह से उन्होंने सभी का ध्यान अपनी ओर खींच लिया था।

गौरतलब है कि शाहरुख ने साल 1991 में गौरी खान से शादी की थी। 1997 में वह बेटे आर्यन के माता-पिता बने थे। फिर साल 2000 में सुहाना का जन्म हुआ। साल 2013 में सरोगेसी के जरिए वह अबराम के पैरेंट्स बनें।

ये भी पढ़ें: Bigg Boss 11 Day 2: सीजन का पहला नॉमिनेशन, हिना खान सेफ

Source : News Nation Bureau

Suhana Khan
      
Advertisment