/newsnation/media/post_attachments/images/2018/06/06/76-hit.jpg)
शाहरुख़ खान
बॉलीवुड के 'बादशाह' शाहरुख़ खान आगामी फिल्म 'ज़ीरो' में बेहद अलग अंदाज़ में नज़र आएंगे। नए साल के मौके पर 'ज़ीरो' का टीज़र रिलीज़ कर उन्होंने फैंस को तोहफा दिया।
ज़ीरो का टीजर 1 जनवरी को जारी हुआ था, जिसमें बौने शाहरुख नाचते हुए नजर आए थे। उनके इस अनूठे रूप ने फैंस में फिल्म के लिए दिलचस्पी जगा दी है।
शाहरुख़ खान इन दिनों अमेरिका में 'ज़ीरो' की शूटिंग में व्यस्त है। फिल्म के सेट से एक दिलचस्प वीडियो सामने आया है।
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो में शाहरुख़ खान 1965 के हिट ट्रैक हम को 'तुम पर प्यार आया' पर अपने कोरियोग्राफर के साथ डांस करते हुए नज़र आ रहे है।
SRK shooting for a song, which we also saw in the title announcement. #ZERO#SRK Dec 21. pic.twitter.com/c2bRfFMOSo
— @nmol (@anmoljaiswal333) May 28, 2018
'जब जब फूल खिले' फिल्म में मोहम्मद रफ़ी की आवाज़ में ये गाना हिट गानों की लिस्ट में शुमार है।
फिल्म निर्देशक आनंद एल.राय की फिल्म 'ज़ीरो' में शाहरुख़ खान के साथ कटरीना कैफ और अनुष्का शर्मा नज़र आएंगी।
अनुष्का, कैटरीना और शाहरुख़ की तिकड़ी इससे पहले 'जब तक है जान' में नज़र आ चुकी है।
यह फिल्म 21 दिसबंर को सिनेमाघरों में दस्तक देगी।
और पढ़ें: शाहरुख़ खान ने अपने फैंस को दिया फिल्म 'जीरो' का तोहफा, टीजर में दिखा उनका अलग अंदाज़
Source : News Nation Bureau