logo-image

डॉक्टर शाहरुख खान ने कहा, आज अम्मी जान होतीं तो बहुत खुश होती...

शाहरुख खान को यह उपाधि उर्दू भाषा और संस्कृति को बढ़ावा देने में योगदान के लिए दी गई है।

Updated on: 26 Dec 2016, 02:41 PM

नई दिल्ली:

हैदराबाद में मौलाना आजाद राष्ट्रीय उर्दू विश्वविद्यालय ने अभिनेता शाहरुख खान को सोमवार को छठें दीक्षांत समारोह में मानद डॉक्टर की उपाधि प्रदान की। उपाधि मिलने के बाद किंग खान ने कहा, 'अगर आज मेरी अम्मी होतीं, तो वह मुझे सम्मानित होता देख बहुत खुश होतीं, क्योंकि हैदराबाद उनका जन्म स्थान है।'

शाहरुख को यह उपाधि उर्दू भाषा और संस्कृति को बढ़ावा देने में योगदान के लिए दी गई है।

दीक्षांत समारोह में 2,885 स्नातक और परास्नातकों और नियमित पाठयक्रमों के कई विषयों के 276 एमफिल और पीएचडी धारकों को भी डिग्रियां दी गईं।

अगले साल जनवरी में शाहरुख खान की फिल्म 'रईस' आने वाली है। हाल ही में रिलीज हुए फिल्म के ट्रेलर को लोगों ने काफी पसंद किया है।