/newsnation/media/post_attachments/images/2019/06/25/shah-730x455-69.jpg)
शाहरुख खान (इंस्टाग्राम)
आज से ठीक 27 साल पहले दिल्ली का एक लड़का बॉलीवुड में एक्टर बनने आया जिसने अपनी फिल्मों से लोगों को प्यार करना सीखाया. जी हां, हम बॉलीवुड के किंग खान शाहरुख खान की बात कर रहे हैं. अपने करियर के शुरुआती दौर में शाहरुख ने निगेटिव रोल भी निभाए लेकिन आज लोग उन्हें 'किंग ऑफ रोमांस' के नाम से जानते हैं.
शाहरुख ने आज फिल्म इंडस्ट्री में 27 साल पूरे कर लिए हैं. उनके फैंस उन्हें ढेरों बधाई दे रहे हैं. जो कि ट्विटर पर ट्रेंड कर रहा है. एक यूजर ने लिखा- मेरे चहिते स्टार ने आज फिल्मी दुनिया में 27 साल पूरे कर लिए हैं. वहीं एक दूसरे यूजर ने शाहरुख को बधाई देते हुए लिखा- आप ऐसे स्टार हो जिसने मुझे कभी निराश नहीं किया.🖤#27Goldenyearsofsrk''.
i truly believe.. Bollywood would've never been moved on from action drama movies with lots of dummy fake machismo.. if SRK didn't make an entry in 90's!!!
kudos to @iamsrk#27GoldenYearsOfSRKpic.twitter.com/OxfAPTs1Xe— Chirag (@itxChirag) June 24, 2019
Everybody should learn from SRK that how to a simple man become a global icon Man.Many actor we have in Bollywood but no one is able to stand beside him. No Matter what happens I will continue to love to this Man till my last breath. @iamsrk ❤#27GoldenYearsOfSRK#27YearsOfSRKpic.twitter.com/lejcY4Wy6D
— SHUBHAJIT (@ShubhaLoveUAll) June 25, 2019
यह भी पढ़ें: अब अनन्या पांडे ने उतारी पापा चंकी पांडे की नकल, देखें ये मजेदार वीडियो
ट्विटर पर एक यूजर ने लिखा- सभी को शाहरुख से सीखना चाहिए कि कैसे एक सिंपल आदमी आज ग्लोबल आईकॉन बन गया. बॉलीवुड में कई एक्टर्स है लेकिन कोई भी शाहरुख जैसा नहीं है जो उनके आसपास टिक सके. कुछ भी हो मैं अपने अंतिस सांस तक उनसे प्यार करता रहुंगा. ❤#27GoldenYearsOfSRK #27YearsOfSRK''.
Shah Rukh Khan fans are sending tributes to the actor and producer, celebrating #27GoldenYearsOfSRK in Indian cinema. https://t.co/jk4z94VbiN
— Twitter Moments India (@MomentsIndia) June 24, 2019
फिलहाल खबरों की मानें तो जल्द ही शाहरुख अपने अगली फिल्म को अनाउंस करने वाले हैं. वैसे इनदिनों डॉन 3 को लेकर भी काफी चर्चा है.
Source : Vivek Kumar