नई दिल्ली:
एक तरफ जहां अनुष्का और विराट कोहली कल इटली में अपनी शादी का जश्न मना रहे थे वहीं, दूसरी तरफ शाहरुख का मुंबई में हाल बेहाल था।
बॉलीवुड के बादशाह को भी सुल्तान जैसा झटका झेलना पड़ा। जी हां, 'जब हैरी मेट सेजल' से हुए नुकसान की भरपाई किंग खान को चुकानी पड़ी। फिल्म को हुए घाटे का झटका सीधा शाहरुख़ खान की जेब को लगा है।
अनुष्का और शाहरुख़ की 'जब हैरी मेट सेजल' का बजट लगभग 100 करोड़ का था लेकिन फिल्म बॉक्स ऑफिस पर अपना सिक्का जमाने में नाकामयाब रही।
फिल्म केवल 70 करोड़ का कलेक्शन ही कर पाई थी। डिस्ट्रीब्यूटर्स को राहत देने के लिए किंग खान ने कुछ प्रतिशत अपनी जेब से दिया।
'जब हैरी मेट सेजल' में शाहरुख़ खान और अनुष्का शर्मा रोमांटिक अंदाज में नजर आये थे। शाहरुख़ इससे पहले फिल्म 'अशोका', 'पहेली' और 'दिलवाले की भी भरपाई कर चुके है।
और पढ़ें: लीजा हेडन ने बदला अपना हॉट अंदाज, सोशल मीडिया पर वायरल हुई तस्वीरें
शाहरुख़ की तरह सलमान खान भी यह झटका झेल चुके है।
ईद के मौके पर रिलीज हुई सलमान खान की 'ट्यूबलाइट' बॉक्स ऑफिस पर फ्यूज हो गयी थी। खबरों के मुताबिक सलमान खान फ्लॉप हुई 'ट्यूबलाइट' का हर्जाना भरने के लिए तैयार हुए और फिल्म के डिस्ट्रीब्यूटर्स को 55 करोड़ दिए।
'ट्यूबलाइट' को 200 करोड़ का कमाई का आंकड़ा छूना था लेकिन फिल्म 150 के आंकड़े पर सिमट गई थी।
और पढ़ें: बॉलीवुड की सबसे रोमांटिक जोड़ी ने विराट और अनुष्का को कुछ इस अंदाज में दी बधाई